मेडिकल स्टोर, अवैध क्लिनिक सील, एक्सपायरी दवाएं भी मिलीं

मंडला में अवैध क्लिनिक और एक्सपायरी दवाओं पर बड़ी कार्रवाई: दो मेडिकल स्टोर सह-क्लिनिक सील

छिंदवाड़ा कफ सिरप त्रासदी के बाद बढ़ी सतर्कता, राजस्व-स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम का जिलेभर में ताबड़तोड़ निरीक्षण


मंडला में मेडिकल स्टोर, अवैध क्लिनिक सील, एक्सपायरी दवाएं भी मिलीं

  • छिंदवाड़ा की घटना के बाद राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बढ़ाई सर्तकता

मंडला महावीर न्यूज 29. छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले के बाद मंडला जिले में स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सतर्कता बढ़ाते हुए विभिन्न दवा दुकानों का लगातार निरीक्षण शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को टीम ने अवैध रूप से संचालित दो क्लिनिकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया।

महाराजपुर में अवैध क्लिनिक सील

शनिवार को राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने कारीकोन तिराहा, महाराजपुर में निरीक्षण के दौरान एक अवैध क्लिनिक संचालित पाया। संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया। जांच में क्लिनिक के पास आवश्यक अनुमति और पंजीकरण नहीं पाए गए। हुसैन मेडिकल स्टोर्स और दवाखाना के संचालक डॉ. सद्दाम हुसैन ने बताया कि उनके पास बीएएमएस (BAMS) एमडी की डिग्री है और वह सात साल से प्रेक्टिस कर रहे हैं।

तहसीलदार हिमांशु भलावी ने बताया कि बिना लाइसेंस के अवैध क्लिनिक संचालन की जानकारी मिली थी। स्वस्थ एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने जांच की। इस दौरान क्लिनिक में मरीज़ भी मिले और एलोपैथी दवाई प्रिस्क्राइब की जा रही थी। संयुक्त टीम द्वारा क्लिनिक को सील कर दिया गया है।

निवास तहसील में भी क्लिनिक सील, एक्सपायरी दवाएं मिलीं

निवास तहसील में भी संयुक्त टीम ने विश्वास मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान दुकान में एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलीं। इसके अतिरिक्त, यह भी खुलासा हुआ कि मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से क्लिनिक संचालित किया जा रहा था। संचालक आवश्यक दस्तावेज और पंजीकरण प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके चलते टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।

दवा दुकानों पर लगातार हो रही है जांच

संयुक्त टीम ने जिले में बिंझिया, कटरा और ग्राम नांदिया में भी दवा दुकानों की जांच की। इस दौरान टीम ने दुकानों में उपलब्ध दवाओं की गुणवत्ता, वैध लाइसेंस, बिलिंग रजिस्टर और स्टॉक पंजी की गहन जांच की। यह निरीक्षण अभियान छिंदवाड़ा में दूषित कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत की घटना के बाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए चलाया जा रहा है।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles