0 से 5 वर्ष के 1.5 लाख बच्चों को दवा पिलाने की तैयारी
- जिले में 12 से 14 अक्टूबर तक चलेगा राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
- अभियान की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
मंडला महावीर न्यूज 29. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार मंडला जिले में आगामी 12 से 14 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का एक अतिरिक्त चरण आयोजित किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. डीजे मोहंती ने बताया कि भले ही देश वर्षों पूर्व पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में वाइल्ड पोलियो वायरस का संक्रमण अभी भी विद्यमान है। पोलियो वायरस के पुन: आने के खतरे को देखते हुए समुदाय में पोलियो के विरुद्ध प्रतिरोधक शक्ति बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान को सफल बनाने 1284 टीमें तैयार
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वायके झारिया ने बताया कि पोलियो अभियान के लिए जिले में समस्त आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के कुल 1 लाख 52 हजार 75 बच्चों को पोलियो की दो बूँद दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में कुल 1284 टीमें जिसमें बी टाइप 277 और सी टाइप 1007 को शामिल किया गया है। इसके साथ ही 38 ट्रांजिस्ट और 16 मोबाइल टीमें भी बनाई गई हैं।
बूथों पर अनिवार्य उपस्थिति की अपील
अभियान के पहले दिन 12 अक्टूबर रविवार को सुबह 8 बजे से सांयकाल 5 बजे तक पोलियो बूथ में दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाई जाएगी। दूसरे और तीसरे दिन कार्ययोजना के अनुसार छूटे हुए बच्चों को आच्छादित करने के लिए टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी। सभी जन समुदाय से अपील की गई है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को 12 अक्टूबर रविवार के दिन नजदीक के पोलियो बूथ में ले जाकर दवा अवश्य पिलाएं।










