घर के आंगन से दिया निरोगी जीवन का संदेश

आजीविका मिशन समूह की बहनों ने किया योग

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रम के साथ योग का संदेश
  • ग्रामीण महिलाओं ने घर के आंगन से दिया निरोगी जीवन का संदेश

मंडला महावीर न्यूज 29. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जहां एक ओर शहरों में बड़े-बड़े हॉल और वातानुकूलित कमरों में आरामदायक गद्दों पर योग सत्र आयोजित किए गए, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका मिशन समूह की महिलाओं ने अपने घर के आंगन से योग कर एक अनूठा और प्रेरणादायक संदेश दिया।

मुकासखुर्द, बीजेगांव, मानेगांव, बबलिया, जेवरा सहित कई अन्य ग्रामों में समूह की बहनों ने योग दिवस मनाया। इन महिलाओं ने अपने दैनिक जीवन के परिश्रम, चाहे वह घर का काम हो या खेत-खलिहान का, उसे ही एक प्रकार के व्यायाम के रूप में देखा। आज उन्होंने पारंपरिक योग आसनों को अपने आंगन में ही किया‌। समूह की महिलाओं ने कहां कि योग करने के लिए किसी विशेष व्यवस्था या भव्य स्थान की आवश्यकता नहीं है।

समूह की महिलाओं ने समाज को यह महत्वपूर्ण संदेश दिया कि प्रतिदिन प्रातःकाल उठकर योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बना लेने से शरीर निरोगी रहता है। उनका यह प्रयास न केवल योग के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे ग्रामीण महिलाएं अपनी सीमित संसाधनों के बावजूद स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं और दूसरों को प्रेरित कर रही हैं।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles