बालाघाट ने बैतूल और छिंदवाड़ा ने बुरहानपुर को दी शिकस्त
- आज होगा मंडला व सिवनी और जबलपुर व रायसेन का मुकाबला
मंडला महावीर न्यूज 29. महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में सोमवार को मप्र फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल संघ मंडला के तत्वाधान में आयोजित दक्षिण क्षेत्र जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत दो मैच खेले गए। पहला मैच बालाघाट व बैतूल के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच बुरहानपुर और छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। बालाघाट ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बैतूल को 3/0 से मात दी। बालाघाट की तरफ से तीनों गोल मैच के पहले हॉफ में ही आए। मोहम्मद शादाब ने खेल 6वें मिनिट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। खेल के 18वें मिनिट में कुणाल केरई ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया। मैच के 32वें मिनिट में फिर मोहम्मद शादाब ने गोल कर बालाघाट को 3/0 की निर्णायक बढ़त दिला दी जो खेल की समाप्ति तक कायम रही।
दूसरा मैच छिंदवाड़ा और बुरहानपुर के बीच खेला गया। इस मैच में छिंदवाड़ा ने बुरहानपुर को 1 के मुकाबले 3 गोल से हरा दिया। छिंदवाड़ा की तरफ से धनंजय, मिहिर दुबे और प्रिंस साहू ने गोल किया। बुरहानपुर की तरफ से एक मात्र गोल नैतिक ने किया। आज 17 जून मंगलवार को दोपहर 2.30 पर मेजबान मंडला का मुकाबला सिवनी से होगा। दूसरा मुकाबला शाम 4 जबलपुर और रायसेन के मध्य खेला जाएगा।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, भाजपा नगर अध्यक्ष रानू राजपूत, हॉकी मंडला के सचिव सैयद कमर अली, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप शर्मा, स्वामी शारदात्मानंद, चंद्रेश खरे, मतीन खान, सुरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र कुमार सिंगौर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पंकज उसराठे, मुजवी हसन, देवेंद्र सरोते, बासु सिंधिया, प्रथम चौकसे, कुशल भवेदी सहित विभिन्न खेल प्रेमी मौजूद रहे।
वुशू चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए आर्या को किया सम्मानित
मंडला महावीर न्यूज 29. तमिलनाडु में आयोजित 25वीं सब-जूनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल जीतकर न केवल मंडला, बल्कि मप्र का भी नाम रोशन करने वाली मंडला नगर की बेटी आर्या शुक्ला की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। सोमवार को महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में मप्र फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल संघ मंडला के तत्वाधान में खेली जा रही दक्षिण क्षेत्र जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के दौरान सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, भाजपा नगर अध्यक्ष रानू राजपूत, हॉकी मंडला के सचिव सैयद कमर अली व स्वामी शारदात्मानंद द्वारा शॉल और श्रीफल भेंट कर आर्या को सम्मानित किया गया। बताया गया कि आर्य वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश शुक्ल की पोती व अधिवक्ता सोमेश शुक्ला की बेटी है।











