छात्रों को मिली नि:शुल्क पुस्तकें
- माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया में प्रवेशोत्सव का उत्साह
- स्वयंसेवक सम्मानित, सरपंच की उपस्थिति में समर कैंप का समापन
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले की माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया में शासन के निर्देशानुसार आयोजित समर कैंप का 16 जून को सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रवेशोत्सव भी मनाया गया, जहाँ छात्रों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सरपंच मीराबाई सिंगराम, उपसरपंच बिरिया वरकड़े और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष तिलगाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
2 जून से 15 जून तक चले इस समर कैंप में पंजीकृत स्वयंसेवकों ने बच्चों को गणित की मूलभूत अवधारणाओं के साथ-साथ नैतिक और शारीरिक शिक्षा का अभ्यास कराया। समापन समारोह में कैंप में नि:शुल्क सेवा देने वाली स्वयंसेवक मीना मरावी और मीना परते को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नए सत्र के पहले दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय की रसोइयों ने सभी कक्षा-कक्षों की साफ-सफाई की, जिससे छात्रों को एक स्वच्छ और आकर्षक वातावरण मिला।
इस अवसर पर शाला के एसएमसी अध्यक्ष संतोष तिलगाम, शिक्षक सुरेश श्रीवास्तव, गणेश ठाकुर, पार्वती झारिया, सुखवती मर्सकोले, दशरथ पगाड़े और संजीव सोनी ने सरपंच मीराबाई सिंगराम और उपसरपंच बिरिया वरकड़े का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय के मुख्य गेट के पुनर्निर्माण और शाला परिसर की साफ-सफाई में उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।









