17 पेटियों में 153 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त
- शराब परिवहन में प्रयुक्त काले रंग की ईनोवा कार समेत 7.75 लाख का मसरूका जब्त
मंडला महावीर न्यूज 29. थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं। इस वर्ष आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अभी तक 750 लीटर से भी अधिक के अंग्रेजी व देशी शराब के साथ परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया गया। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शराब के संबंध में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कार में 17 पेटियों में रखी लगभग 153 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब और ईनोवा वाहन जब्त कर आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की है।
जानकारी अनुसार रविवार रात्रि थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सोमी सरदार निवासी नैनपुर काले रंग की इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 टी 6013 में शराब लेकर आ रहा हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान द्वारा टीम को रैड कार्यवाही के लिए लगाया गया। थाना कोतवाली टीम को देर रात उक्त वाहन को आमानाला, मंडला में ट्रेप करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर इनोवा कार में 08 नग खड्डे की पेटी अंग्रेजी जीनियस कम्पनी की 72 लीटर, 04 नग खड्डे की पेटी अंग्रेजी गोवा कम्पनी 36 लीटर एवं 05 नग खड्डे की पेटी में देशी प्लेन मदीरा की 45 लीटर समेत 17 पेटियों में कुल 153 लीटर शराब कीमत 77 हजार 500 रूपये और शराब के परिवहन में प्रयुक्त काले रंग की इनोवा कार जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख को जब्त किया गया।
बताया गया कि आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई। जिसमें सहायक उप निरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित, रमेश, सुन्दर, रामचंद्र, दिपांशु, दीपक बोहने शामिल रहें। इस कार्यवाही में सायबर सेल से आरक्षक सूर्यचंद बघेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
53 लीटर देशी व विदेशी शराब और दो पहिया वाहन जब्त
- दो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
मंडला महावीर न्यूज 29. चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए विगत दिवस दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। बताया गया कि हिरदेनगर पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक नीले रंग की मोटर साइकिल से प्लास्टिक की बोरी में शराब रखकर आ रहे थे। ग्राम गूडाअंजनिया तालाब के पास रामनगर पदमी रोड में रोककर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना नाम अनिल कुमार मार्को पिता रामजू मार्को 25 वर्ष निवासी ग्राम मिर्चाखेड़ा और असीम कुमार भवेदी पिता रामलाल भवेदी 20 वर्ष निवासी ग्राम मचला थाना मोहगांव के रहने वाले बताये।
दोनों आरोपियों से बोरी के अंदर रखे सामान के संबंध में पूछताछ की गई जिनके द्वारा दोनों बोरी में देशी एवं अंग्रेजी शराब होना बताया। एक सफेद हरे रंग की बोरी में 03 देशी प्लेन मदिरा के खाकी रंग के कार्टून बंद और 03 बाटल 750 मिली की माइल स्टोन ब्लू की मिली। दूसरे सफेद हरे रंग की बोरी के अंदर खाकी रंग के 03 कार्टून में 02 कार्टून गोवा और 01 कार्टून में सफेद प्लेन मदिरा मिली। आरोपियों के पास से कुल मदिरा 56 लीटर 70 एमएल जब्त की गई।
हिरदेनगर पुलिस ने शराब लाने ले जाने और रखने के संबंध में दोनो व्यक्तियो से दस्तावेज मांगे, जिनके द्वारा उक्त शराब के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस टीम द्वारा शराब व परिवहन में प्रयुक्त दो पहिया वाहन एमपी 51 एमजे 9695 जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।