बिछिया विचार मंच की पहल
- कोको में स्थानीय हाट बाजार का शुभारंभ
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती, बाजार के दिन जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
मंडला महावीर न्यूज 29. वोकल फॉर लोकल की भावना को आगे बढ़ाते हुए बिछिया विचार मंच ने समाज के सबसे कमजोर वर्ग, छोटे किसान, व्यापारी और पंचायत स्तर की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अनूठी पहल की है। मंच ने स्थानीय हाट बाजारों को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत बिछिया विकासखंड के कोको पंचायत के कोको गांव में एक नए स्थानीय हाट बाजार का शुभारंभ किया है। इस बाजार के उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम, बिछिया जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुना उइके, कोको ग्राम पंचायत सरपंच सूरजवती मार्को, बिछिया विचार मंच के अध्यक्ष शोभाराम मर्सकोले, विभिन्न फेडरेशन के अध्यक्ष व सचिव और पड़ोसी पंचायत के सरपंच सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बाजार के पहले दिन आसपास के 10 गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने आकर भ्रमण किया और ताजी सब्जी-भाजी की खरीदारी की। बिछिया विचार मंच के अध्यक्ष शोभाराम मर्सकोले ने स्थानीय हाट बाजार के महत्व के बारे में लोगों से संवाद किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम ने ग्रामीणों को नियमित रूप से बाजार आने के लिए प्रेरित किया और स्थानीय व जैविक सब्जियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर जोर दिया। उन्होंने गांव का पैसा गांव में ही रहे की अवधारणा को अपनाकर गांव की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने का आह्वान किया।
एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत ग्राम पंचायत कोको को आर्थिक मजबूती प्रदान करने और पंचायत स्तर की छोटी-छोटी समस्याओं का गांव में ही समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को बाजार के दिन कोई एक जनप्रतिनिधि आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगा, जिससे लोग बाजार के साथ अपनी समस्याओं का भी निराकरण करा सकेंगे। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ पारंपरिक वाद्य यंत्रों के मधुर ध्वनि के साथ हुआ और पारंपरिक खान-पान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आसपास के लोग उत्साहपूर्वक सब्जी, भाजी और अन्य आवश्यक सामान खरीदते हुए दिखाई दिए। बिछिया विचार मंच की इस पहल को क्षेत्र के लोगों ने खूब सराहा है, क्योंकि यह स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।