पिपरिया घाट के पास पत्थर से टकराकर स्कूटी सवार घायल
- प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने किया जबलपुर रेफर
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास-मंडला मार्ग में ग्राम पिपरिया घाट स्थित बंजारी माता मंदिर के पास मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे एक स्कूटी सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। तत्काल घायल को निवास सीएचसी उपचार के लिए ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर मेडिकल रैफर कर दिया।
जानकारी अनुसार अशोक वरकड़े पिता जया राम 32 वर्ष, निवासी ग्राम मुरझौर काम के सिलसिले में निवास आया हुआ था और जब वह स्कूटी से वापस अपने घर जा रहा था, इसी दौरान पिपरिया घाट के पास क्रॉसिंग के दौरान उसकी स्कूटी मुख्य मार्ग पर पड़े एक पत्थर से टकरा गई, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तत्काल निजी वाहन से निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। निवास पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे