लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई सत्यनारायण कथा
- छह जोड़ों ने निभाया यजमान धर्म, कराया कन्या भोजन और भंडारा
मंडला महावीर न्यूज 29. चैत्र नवरात्र की राम नवमी के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति राजीव कालोनी के तत्वावधान में झंडा चौक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में सत्यनारायण भगवान की भव्य कथा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में राजीव कॉलोनी के छह भाग्यशाली जोड़ों ने यजमान के रूप में भाग लिया, जिससे कथा का महत्व और भी बढ़ गया। इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे, जिन्होंने भगवान सत्यनारायण की महिमा का श्रवण किया।
कथा व्यास पंडित राजेश तिवारी ने अपनी मधुर वाणी से भगवान सत्यनारायण की फलदायी कथा का पाठ किया, जिसे यजमान जोड़ों और उपस्थित सभी भक्तों ने ध्यानपूर्वक सुना। कथा के आरंभ में बाल स्वरूप भगवान लड्डू गोपाल का पूरे विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। कथा के समापन के बाद मंदिर परिसर में कन्या भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक कन्याओं को भोजन कराया। इसके बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित भक्तों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
बताया गया कि सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई और सभी व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान सत्यनारायण की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त किया और भक्तिमय वातावरण में आनंदित हुए। यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा।