- आत्म शुद्धि, अल्पविराम चिंतन एवं कार्य में गुणवत्ता पर की चर्चा
- बीजाडांडी में एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. राज्य आनंद संस्थान मप्र शासन भोपाल द्वारा जनपद पंचायत बीजाडांडी के बीआरजीएफ भवन में एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विकासखण्ड के समस्त विभागों के करीब 60 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। कार्यशाला में सर्वप्रथम मॉं सरस्वती की पूजा वंदन कर सत्र का शुभारंभ किया गया। इसके बाद आनंद विभाग के जिला समन्वयक विष्णु सिंगौर का उपस्थित अधिकारियों द्वारा फूलमाला से स्वागत किया।
कार्यशाला के समस्त सत्रों का संचालन जिला समन्वयक श्री सिंगौर द्वारा किया गया। इस दौरान प्रथम सत्र में उपस्थित प्रतिभागियों का परिचय एवं पंसंदीदा रूचि पर चर्चा की गई। इसके बाद सकारात्मक के साथ कार्यशैली में सुधार एवं प्रसन्न चित्त रहकर किस प्रकार कार्य किया जा सकता है का संचालन किया गया। इसके साथ ही आत्म शुद्धि, अल्पविराम चिंतन एवं कार्य में गुणवत्ता पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत बीजाडांडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश सिंगरौरे द्वारा दैनिक कार्य के दौरान प्रसन्न चित्त मन से कार्य करने के लिए सुझाव दिये एवं अपने दैनिक कार्यों में चर्चा करते हुए सभी प्रतिभागियों को कार्य के प्रति ईमानदारी एवं लगनशीलता व सकारात्मक के साथ कार्यालयीन व दैनिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया एवं सदैव दूसरों की मदद करते रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में आनंदम संस्थान के स्थापना के लिए चर्चा और ब्लाक स्तर पर इसकी स्थापना के लिए सुझाव मांगे एवं अगामी जनवरी माह में संपूर्ण ब्लॉक में आनंद उत्सव के आयोजन पर चर्चा करते हुए कलस्टर वाईज वृहद रूप से आनंद उत्सव मनाने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इसके बाद उपस्थित प्रतिभागियों को राज्य आनंद संस्थान के एक दिवसीय कार्यशाला का प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन लेखापाल सतीश पाण्डेय द्वारा किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश सिंगरौरे, खण्ड पंचायत अधिकारी ललित दहायत, प्रबंधक आजीविका मिशन साहेब लाल सूर्यवंशी, लिपिक प्रभा पाण्डेय, सचिव पुन्नू सिंह धुर्वे, जगदीश झारिया, कंधीलाल पुट्टा, सहदेव टंडन, जीआरएस इनायत मंसूरी, तेजीलाल मार्को, राजेश मिश्रा, मनोज साहू, सुशील यादव, अमिता चौरसिया, रश्मि यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, वन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।