पंचचौकी महा आरती ट्रस्ट में पूर्णकालिक आजीवन सदस्य बने रामगोपाल
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समक्ष यज्ञाचार्य पंडित श्री रामगोपाल शास्त्री उर्फ नीलू महाराज सपत्नि साध्वी कल्पना ने पंचचौकी महाआरती ट्रस्ट में न्यनूतम नियत राशि का चेक देकर पूर्णकालिक आजीवन सदस्यता हासिल की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पुलिस अधीक्षक रजत सकेचला, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कपिल तिवारी सहित संबंधित उपिस्थत थे।
Post Views: 76