- दिव्यांग छात्रों ने किया अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन
- दिव्यांगजनों के लिए रोटरी युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम रायला का शुभारंभ
मंडला महावीर न्यूज 29. रोटरी युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम रायला का शुभारम्भ रोटरी क्लब मंडला मेकल के संयोजन में स्थानीय होटल में कलेक्टर मंडला सोमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, रॉयला कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व निशक्तजन आयुक्त बलदीप सिंह मैनी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजीत सिंह सैनी, जबलपुर रोटरी क्लब प्रेसिडेंट लकी अरोरा, सेक्रेटरी दीप मुखर्जी एवं काउंसलर ऐंड मोटीवेटर संजय चौबे के विशिष्ट आथित्य में हुआ।
राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुए इस आयोजन में रोटरी क्लब मंडला 2024-25 प्रेसिडेंट गीता काल्पीवार एवं सेक्रेटरी प्रसन्न सराफ को कॉलर पहनकर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत मंडला ने पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर राजा शुक्ला, राजकुमार जैन, अभिषेक बाजपेई एवं शक्ति क्षेतीजा को पिन पहनाकर कलेक्टर मंडला ने सदस्यता दिलाई। रॉयला के उद्देश्य एवं रोटरी क्लब मंडला के कार्यों के विषय में जस्टिस तन्खा स्कूल सेक्रेटरी संजय तिवारी ने अवगत कराया।
इस अवसर पर जेटीएमआरआई जबलपुर के मूक बधिर विद्यार्थियों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय विद्यालय बबलिया की छात्रा आंचल परस्ते एवं भीम डोंगरी की छात्रा द्रौपदी धुर्वे ने दिव्यांग होने के बावजूद भी अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित किया, जिसे कलेक्टर ने सराहा। स्वागत उद्बोधन गीता काल्पीवार प्रेसिडेंट रोटरी क्लब मेकल द्वारा दिया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगता हमारी कमजोरी नहीं बल्कि इसे हमें अपनी ताकत बनाना चाहिए, ऐसे बच्चे विशेष योग्यता प्राप्त बच्चे कहलाते हैं।
फिल्म श्रीकांत का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि दिव्यांगता जीवन में आगे बढऩे से हमें नहीं रोक सकती, हमें हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढऩा चाहिए। इस अवसर पर जेटीएमआरआई जनरल सेक्रेटरी बलदीप सिंह मैनी ने रोटरी सदस्यों का मोटिवेशन किया व रायला के माध्यम से किया जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रंजीत सिंह सैनी ने रायला को निशक्त बच्चों के विकास के लिए नींव का पत्थर बताया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आभार रोटरी क्लब मण्डला सेक्रेटरी प्रसन्न सराफ ने व्यक्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय के द्वारा किया गया।
रायला के इस आयोजन में भोपाल, बिलासपुर, जबलपुर और मंडला के दिव्यांग छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं। 16 एवं 17 नवंबर दो दिवसीय इस आयोजन में नेतृत्व विकास, प्रोबलम सॉल्विंग विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है। मुंबई से विशेष रूप से आमंत्रित संजय चौबे ने इस आयोजन में नेतृत्व विकास की विविध विधाओं के विषय में दिव्यांग जनों को अवगत कराया। आयोजन में रोटरी प्रेसिडेंट गीता काल्पीवार, सेक्रेटरी प्रसन्न सराफ, जस्टिस तन्खा स्कूल सेक्रेटरी संजय तिवारी, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय खोत, सुदीप चौरसिया, डॉ राजेश चौरसिया, डॉ विजेंद्र चौरसिया, सुरेश चौधरी, अविनाश गोयल, डॉ उपेंद्र शुक्ला, आशीष सेठ, साधना दुबे, डॉ सालोमन भिंगारदिवे, डॉ रुबीना भिंगारदिवे, दिलीप तिवारी, पंकज मोदी, राजेंद्र सोनी, मृदुला काल्पीवार, डीके सिंगौर, मुकेश जैन, कपिल वर्मा के अलावा रायपुर, बिलासपुर, बालाघाट जबलपुर के रोटेरियन सम्मिलित हुए।