- डालाखापा हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रयोगशाला का उद्घाटन
- विधायक चैन सिंह ने छात्रों को वितरित की साईकिल
मंडला महावीर न्यूज 29. जनपत नारायणगंज के ग्राम पंचायत डालाखापा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रयोग शाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवास विधायक चैन सिंह बरकड़े रहे। इस अवसर पर छात्रों द्वारा स्वागत गीत द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान विधायक चैन सिंह बरकड़े, पूर्व जिला सदस्य विजय सरवटे, ग्राम पंचायत सरपंच राकेश कुमार धुर्वे द्वारा प्रयोग शाला का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही विधायक ने प्रयोग शाला का निरीक्षण किया।
प्रयोगशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक द्वारा अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए छात्राओं से कहां कि सभी छात्र पढ़ाई में विशेष ध्यान देकर आगे बढऩा है, अपने लक्ष्य को पाना है, इसके साथ ही मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक विद्यालय और हायर सेकेंडरी के छात्र, छात्रों को साईकिल का वितरण भी किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रेमलता, बबीता कुंजाम, श्रवण विश्वकर्मा, सुनीला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हाई स्कूल के प्राचार्य डीके गुप्ता, माधमिक स्कूल प्राचार्य जीएस कुलस्ते, स्कूल के छात्र, छात्राएं समेत स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।