- अव्यवस्थाओं के बीच बच्चें पढऩे और रहने मजबूर, नहीं है सुविधाएं
- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पालकों का आक्रोश
- क्षेत्रीय विधायक के साथ मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड घुघरी में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मनमानी के चलते बच्चें और अभिभावक परेशान है। आवासीय विद्यालय में दो-दो प्राचार्य होने के बावजूद इनकी मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। विगत दिवस भी इस विद्यालय की समस्याओं को लेकर अभिभावकों में रोष देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने घुघरी जनपद अध्यक्ष जनिया बाई मरावी को इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद औचक निरीक्षण इनके द्वारा किया गया। जहां आवासीय विद्यालय में अव्यवस्थाएं मिली। इस अव्यवस्थाओं का मामला संबंधित विभाग के संज्ञान में आने के बाद कुछ सुधार हुआ, लेकिन स्थिति फिर जस के तस हो गई। उसके बाद नित्य नई लापरवाही सामने आ रही हैं।
जानकारी अनुसार घुघरी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की समस्याओ को लेकर सोमवार को अभिभावकों ने विधायक से इसकी शिकायत करते हुए आवासीय विद्यालय में समुचित व्यवस्था करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को समय पर भोजन नही दिया जा रहा है। जिससे बच्चे कमजोर हो रहे है। प्राचार्य से बात करना चाहते है तो प्राचार्य अभिभावकों से नहीं मिलते है। विद्यालय में साफ सफाई नहीं है। इन समस्याओं को लेकर अभिभावकों में रोष देखा गया।
अभिभावकों की शिकायत के बाद तत्काल क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा आवासीय विद्यालय पहुंचे। जहां अभिभावकों ने अपनी समस्या उनके सामने रखी। अभिभावकों ने स्कूल स्टाफ के व्यवहार पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल के शिक्षक और प्राचार्य का रवैया संतोषजनक नहीं हैं। अभिभावकों ने बताया कि आवासीय विद्यालय के छात्र पढ़ाई में कमजोर है। जिस संबंध में यहां के शिक्षकों से बात करनी थी, लेकिन कोई बात करने को तैयार नहीं था। वहीं दशहर पर्व की छुट्टी होने वाली थी जिसके कारण सभी अभिभावक सोमवार को एकलव्य विद्यालय अपने बच्चों को लेने पहुंचे। जहां प्राचार्य अभिभावकों को मिलने बाहर नहीं आए। जिसके कारण अभिभावक आक्रोशित हो गए।
मौके पर पहुंचे विधायक और स्थानीय प्रशासन
बताया गया कि जब आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अभिभावकों से मिलने बाहर नहीं आए तब पालकों ने मंडला कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा से शिकायत की। उसके बाद मंडला कलेक्टर ने प्रशासन की टीम को तत्काल आवासीय विद्यालय भेजा। जहां मौके पर तत्काल क्षेत्रीय विधायक, घुघरी तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे। यहां मौजूद अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्राचार्य की मनमानी से अभिभावक बहुत ज्यादा परेशान नजर आए।
अभिभावकों ने बताई समस्या
अभिभावकों ने आरोप लगाए है कि आवासीय विद्यालय में पालक शिक्षक संघ की बैठक कभी नहीं की जाती है। सोमवार को बैठक रखी गई तो विद्यालय के जिम्मेदार सामने नहीं आए। छात्रों के पालकों का कहना है कि जब अभिभावकों के साथ ऐसा व्यावहार किया जा रहा है तो यहां रहने वाले बच्चों के साथ कैसे व्यवहार किया जाता होगा। यहां बच्चों को मीनू के हिसाब से भोजन भी नहीं दिया जाता है। बच्चों को दोपहर के समय भोजन दिया जाता है। अभिभावकों ने विधायक नारायण सिंह पट्टा एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी। इसके बाद विधायक ने प्राचार्य से बात की और तत्काल जिला कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त से बात कर इस विषय की जांच कराने की बात कही।
इनका कहना है
आवासीय विद्यालय का नया भवन का शुभारंभ नहीं हुआ है, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हो रहा है। विद्यालय में जब से नया स्टाफ आया है, तब से अभिभावकों के साथ समंज्स नहीं बन पा रहा है। इसके साथ ही आवासीय विद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर अभिभावकों ने अपनी बात रखी। समस्याओं को लेकर बात की गई है।
नारायण सिंह पट्टा
क्षेत्रीय विधायक, बिछिया
आवासीय विद्यालय में बच्चों के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। यहां बच्चों को ना समय से भोजन नहीं दिया जाता है, ना ही उनके रहने की व्यवस्था सहीं है, बच्चे पढ़ाई में कमजोर है। बच्चों की पढ़ाई में यहां के शिक्षक ध्यान नहीं दे रहे है।