- विजेता छात्र नेचर ट्रेल, सफारी का लेंगे आनंद
- जिला स्तरीय मोगली प्रतियोगिता में मवई एवं नैनपुर ब्लॉक बना विजेता
- जिला स्तरीय विजेता पेच राष्ट्रीय उद्यान में मिलेगा अवसर
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला स्तरीय मोगली क्विज का आयोजन जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में किया गया। जिसमें वन्य जीव, पर्यावरण संरक्षण ,वन एवं स्थानीय भौगोलिक परिवेश से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग से नैनपुर विकासखंड से दीक्षा चंदेला व राजाराम साहू तथा कनिष्ठ वर्ग से मवई विकासखंड के चंद्रभान मानिकपुरी विजेता रहे। सभी टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर समानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्राचार्य ने की। इस अवसर पर इको क्लब जिला प्रभारी व क्विज मास्टर अखिलेश उपाध्याय ने क्विज संयोजित कर क्विज मास्टर विपिन लखेरा व संजय सिंगोर के साथ कार्यक्रम में ऑडियों विजुअल के द्वारा प्रश्न पूछे। सभी छात्रों ने वन प्राणियों से संबंधित प्रश्नों का जवाब दिया।
जिला स्तरीय विजेता छात्रों को राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव पेच राष्ट्रीय उद्यान में मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों की उपस्थिति में जाने का अवसर प्राप्त होगा। नेचर ट्रेल, सफारी व अन्य प्रतियोगिताओं का आनंद लेंगे तथा वन एवं वन्य जीवों से परिचित होंगे। इस कार्यक्रम में गणक का कार्य योगेश चौरसिया एवं तकनीकी सहयोग अंकुश चौरसिया द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश जायसवाल पर्यवेक्षक जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान, राजेश क्षत्री पर्यावरण सदस्य इको, रोहणी प्रसाद शुक्ला सेवानिवृत प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। राजेश क्षत्री ने पुरस्कार प्रायोजित किए। वन तथा वन्य जीव से संबंधित गीत रोहणी शुक्ला ने प्रस्तुत किए।