कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को 51 साइकिल वितरित

  • कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को 51 साइकिल वितरित
  • मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल घुघरी में बांटी साइकिलें

मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी शासकीय मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल घुघरी में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को 51 साइकिल वितरण की गई जिसमें 23 छात्र एवं 28 छात्राएं रही। बच्चे साईकिल पाकर खुश नजर आए। क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। भाषण के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने मॉडल स्कूल के मेन रोड से स्कूल तक फर्सीकरण को लेकर बात रखी। बाउंड्री वाल की बात ही। बहुत जल्द बाउंड्री वाल एवं सीसी रोड स्कूल तक बनवाने का आश्वासन दिया।

बताया गया कि सडक़ के अभाव मेें बरसात के दिनों में बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रोड बनने से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और बच्चों की पढ़ाई को लेकर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गीता मरावी, भाजपा जिला महामंत्री नीरज मरकाम, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभू प्रसाद साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद कुशराम, विधायक प्रतिनिधि नेतराम साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एलएस उइके, सीएम राइस स्कूल प्राचार्य रमेश कुमार बिसेन, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य आरएस भारद्वाज एवं विद्यालय स्टाफ एवं दूर दराज से आये हुए अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles