- नशा समाज व राष्ट्र की प्रगति में है बाधक
- एनसीसी कैडेट्स ने दिया नशा मुक्ति का संदेश, दिलाई शपथ
मंडला महावीर न्यूज 29. एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यालयीन छात्रों द्वारा नशा मुक्ति हेतु रैली का आयोजन विद्यालय प्राचार्य श्रीमती कल्पना नामदेव के मार्गदर्शन में किया गया एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। बताया गया कि वन एमपी आर्टी रेजीमेंट एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रांत त्यागी सेना मेडल के निर्देशानुसार एनसीसी का उद्देश्य छात्रों को केवल सैन्य ज्ञान देना नही अपितु समाजिक सरोकारों से भी जोडऩा है। एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली के माध्यम से शहर में भ्रमण कर नशा मुक्ति हेतु लोगों को जागरूक किया गया।
शिक्षक राम ज्योतिषी ने राष्ट्रीय आंदोलन में महात्मा गांधी की भूमिका एवं उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। देवेन्द्र कछवाहा ने नशा समाज के लिए हानिकारक एवं राष्ट्र की प्रगति में बाधक बताया और इसे समूल नष्ट करने हेतु छात्रों को प्रतिबद्ध होने की शपथ दिलाई। शिक्षक राजकुमार हरदहा, शैलेश जायसवाल, कीर्ति शुक्ला, कन्हैया लाल बरमैया ने महत्वपूर्ण उद्बोधनों के द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया। एनसीसी प्रभारी विपिन लखेरा, एनएसएस प्रभारी प्रवीण अग्रवाल, हरित कोर जिला प्रमुख अखिलेश उपाध्याय, बिजेंद्र चौरसिया, सी के नंदा, सुजाता शर्मा, शालिनी साहू, सोनल अग्निहोत्री, लोक सिंह पदम, आशीष बाजपेई व शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।