संतोष शुक्ला के सहायक आयुक्त बनने पर अभिनंदन

  • संतोष शुक्ला के सहायक आयुक्त बनने पर अभिनंदन

मंडला महावीर न्यूज 29. संतोष शुक्ला के सहायक आयुक्त के पद पर मंडला पद स्थापना होने पर ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने उनसे मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया. ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने संतोष शुक्ला के सहायक आयुक्त बनने पर प्रशंसा व्यक्त की । उल्लेख है कि सहायक आयुक्त मंडला के पद पर काफी समय से विभागीय अधिकारी के पदस्थ न होने से विभागीय योजनाओं के सही ढंग से नहीं चलने एवं शिक्षकों एवम कर्मचारियों के बहुत सारे सेवा संबंधी मामले पेंडिंग में थे।

ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने श्री शुक्ला जी से मांग की कि सर्वप्रथम उन प्राथमिक शिक्षकों की लिस्ट बनाई जाए जो क्रमोन्नति से छूट गए हैं और उनमें क्या आपत्ति हैं सूची सार्वजनिक की जाए। ताकि पता चल सके कि किसी की फाइल गुम तो नहीं है। माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति के लिए संभागीय उपायुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करने की मांग की जिसमें उल्लेखित है कि समस्त पात्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान के प्रस्ताव मय प्रमाण पत्र के जबलपुर भेजे जाएं जिसमें उल्लेख हो कि किसी का भी क्रमोन्नति/समयमान का का प्रस्ताव अब पेंडिंग नहीं है।

शुक्ला जी ने आज आश्वस्त किया कि इसी प्रकार कार्यवाही की जाएगी और संगठन के पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर काम किया जायेगा । श्री शुक्ला के अनुसार जल्दी ही कमोन्नति की कार्यवाही पूर्ण हो जाएगी। समाचार लिखे जाने तक ज्ञात हुआ है कि सहायक आयुक्त मंडला ने क्रमोन्नति की कार्यवाही करने के लिए एक समिति गठित कर दी है और निर्देशित कर दिया है कि प्राथमिकता के साथ क्रमोन्नति की कार्यवाही कर 5 अक्टूबर तक सहायक आयुक्त कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles