छात्रा के भविष्य को संवारने जिला प्रशासन ने बढ़ाया हाथ

  • छात्रा के भविष्य को संवारने जिला प्रशासन ने बढ़ाया हाथ
  • 10 हजार रूपए का चैक और पांच हजार रूपए दिए नगद
  • जिला प्रशासन का नजर आया मानवीय चेहरा

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला प्रशासन ने एक मेधावी छात्रा की मदद करके मानवता की मिसाल पेश की है। मामला एक गरीब छात्रा का है। छात्रा यशस्वी पटेल पिता राकेश पटेल उत्कृष्ट विद्यालय मंडला से कक्षा बारहवीं में 80 प्रतिशत अंको के साथ अव्वल स्थान पाया था, लेकिन गरीब परिस्थिति के कारण छात्रा के आगे की पढ़ाई में बाधा आ रही थी। छात्रा को बीएससी बायो विषय में कृषि विश्विद्यालय टीकमगढ़ में प्रवेश तो मिल गया लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था।

बताया गया कि छात्रा के पिता एक छोटी सी परचून की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है, वहीं छात्रा का दाखिला टीकमगढ़ कालेज में संभव नही हो पा रहा था लेकिन कहते है न जहां चाह, वहा राह, यह कहावत यहां चरितार्थ हुई। उस छात्रा और उसके पिता की चाह उस कॉलेज में पढ़ाने की उम्मीद जागी। जब छात्रा की परेशानी की खबर जिला प्रशासन तक पहुंची तब प्रशासन ने छात्रा की हर संभव मदद कर छात्रा का टीकमगढ़ कालेज में दाखिला आसान किया। प्रशासन की तरफ से एडीएम राजेन्द्र कुमार सिंह ने 10 हजार का चेक ओर 5 हजार रुपये नगद प्रदान किया और छात्रा की आगे की पढ़ाई का रास्ता आसान किया।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles