- शिक्षा वह बुनियाद है, जिससे बच्चों के जीवन को मिलती है उन्नति
- जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले के शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट में दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने कहा कि शिक्षा वह बुनियाद है जिसके माध्यम से बच्चों के जीवन को उन्नति मिलती है और सोच-समझ में विकास होता है। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए सभी शिक्षक प्रयास करें, राज शिक्षा केंद्र द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं यहां पर ट्रेनिंग लेकर के सभी शिक्षक विकासखंड स्तर एवं शाला स्तर तक प्रभावी बनाएं। सभी बच्चों को इस प्रशिक्षण का लाभ मिले।
शिक्षक ही वो कड़ी है जो बच्चों के भविष्य को सुधारती है, हमारे सभी शिक्षक साथी जमीनी स्तर तक शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए कार्य करेंगे। हमारा मंडला जिला भी प्रदेश में शीर्ष स्थान पर रहे, मुझे आशा ही नही अपितु पूरा विश्वास है कि हमारे शिक्षक साथी बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करेंगे। शिक्षा गुणवत्ता के स्तर को सुधारने के लिए उक्त कार्यशाला का आयोजन जिले के जनशिक्षक एवं कक्षा दूसरी और तीसरी पढ़ाने वाले शिक्षक के लिए किया गया।
डाइट के प्राध्यापक राजेश जायसवाल एवं शेषमणि गौतम अकादमी सहायक परियोजना तथा संबंधितों द्वारा शिक्षकों को उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा, शेषमणी गौतम एपीसी, अकादमिक, केके उपाध्याय एपीसी, डाइट प्राचार्य, सुनीता बर्वे और बीआरसी अनादि वर्मा, सुनीलधर द्विवेदी, हर्ष ज्योतिषी आदि उपस्थित थे।