श्री हनुमान जयंती पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा

श्री हनुमान जयंती पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा

  • विश्व हिंदू परिषद, बंजरग दल की बैठक में बनाई रुपरेखा

मंडला महावीर न्यूज 29. 12 अप्रैल शनिवार को श्री हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। हनुमान भक्तों द्वारा इस कार्यक्रम को योजनाबद्ध एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए बेहद उत्सुकता नजर आ रही है। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे। शोभायात्रा शाम 4 बजे उदय चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से जय वीर हनुमान, हर हर महादेव, जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान होकर निकलेगी।

शोभा यात्रा का संपूर्ण होने के बाद उदय चौक में ही समापन होगा। बताया गया कि शोभायात्रा का जगह-जगह धर्म आस्था प्रेमियों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा की भव्यता एवं आयोजन को विशाल रूप देने के लिए सर्व हिंदू समाज, सभी हिंदू संगठनों, व्यापारी बंधुओं, हनुमान भक्तों से शामिल होने के लिए अपील की गई है।

श्री बड़े हनुमान जी, श्री राम दरबार झांकी से शोभायमान होगी यात्रा 

बैंड बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा में श्री बड़े हनुमान जी की झांकी, श्री हनुमान जी की प्रतिमा, श्री राम दरबार एवं अन्य सुसज्जित झांकियों का समावेश किया जाएगा। शोभा यात्रा में आतिशबाजी के साथ आयोजन खास होगा। शोभायात्रा में सामाजिक समरसता, सनातन संस्कृति, धर्म आस्था की झलक परिलक्षित होगी।



 

Leave a Comment