हेल्थ कैम्प में लोगों को बताए एचआईवी, टीबी से बचने के उपाए
- शिविर में पलायनकर्ताओं की टीबी, एचआईवी की जांच
- सोर्स माइग्रेट हेल्थ कैम्प ग्राम उमरवाड़ा में आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले में प्रवासियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए सोर्स माइग्रेट हेल्थ कैंप जिला नोडल अधिकारी सुमित सिंगौर के मार्गदर्शन में जागृति युवा मंच समिति लिंक वर्कर स्कीम मंडला द्वार आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प का उद्देश्य प्रवासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, सकारात्मक स्वास्थ्य व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिससे इन पर कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े।
बताया गया कि सोर्स माइग्रेंट कैंप का आयोजन बिछिया ब्लॉक के ग्राम उमरवाड़ा में किया गया। शिविर का उद्देश्य जन समुदाय के स्वास्थ के प्रति जागरुकता, सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने एवं एचआईवी, टीबी जांच के लिए शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। शिविर में पलायन से लौटे पलायनकर्ताओ व लक्षित समुदाय की एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस बीसी, सिफलिस की जांच की जा रही है। इसके साथ ही शिविर में एचआईवी, टीबी से बचने के उपाए बताए जा रहे है।
शिविर में सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाने की जानकारी के साथ एचआईवी जागरुकता पंपलेट वितरित किया गया। शिविर में एचआईवी, एड्स, टीबी, से बचने के उपाय बताए गए। इसके साथ ही शासन की योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। आयोजित हेल्थ कैंप में लैब टेक्नीशियन अभिराम पटेल, सीएचओ, एएनएम, डीआरपी विकेश ठाकरे, जोनल सुपरवाइजर अभिषेक दुबे, क्लस्टर लिंक वर्कर सरिता कुशराम, महेश्वरी झरिया मौजूद रही।