अवैध 70 लीटर कच्ची शराब एवं 700 किलो महुआ लहान जप्त

अवैध 70 लीटर कच्ची शराब एवं 700 किलो महुआ लहान जप्त

  • ग्राम कारीकोन, इमलीगोहन में मदिरा निर्माण करने वाले अड्डों पर दबिश

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला आबकारी टीम द्वारा मण्डला जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध की गई कार्यवाही में वृत मंडला में ग्राम कारीकोन, इमलीगोहन में मदिरा निर्माण करने वाले अड्डों पर दबिश की कार्यवाही की गई।


हाथ भट्टी कच्ची मदिरा निर्माण करने वाले विभिन्न अड्डों से 70 लीटर कच्ची शराब मूल्य 10500 जप्त किया। 700 किलो लगभग महुआ लहान जप्त कर घटनास्थल पर नष्ट किया। जप्त लहान की अनुमानित कीमत 70000 है। आबकारी बल को देखकर आरोपी भाग गए। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


 

Leave a Comment