एक घंटे की मशक्कत के बाद भीषण आग पर पाया काबू
- कालपी के जागरूक लोगों ने आग बुझाने में की मदद
- वन विभाग के कर्मचारी नहीं दिखे सक्रिय
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जबलपुर नेशनल हाईवे 30 मार्ग में ग्राम कालपी के वनविभाग डिपो के पास खड़े एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। अचानक लगी इतनी तेज से विकराल रूप ली कि पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा। आग बुझाने का भरकस प्रयास किया गया, लेकिन आग अपना विकराल रूप दिखा रही थी। गनीमत रही की ट्रक के अंदर चालक, परिचालक नहीं थे, ना ही ट्रक में कोई सामान लोड था, ट्रक खाली था। जिसके कारण वाहन के अलावा कोई हानि नहीं हुई। आगजनी की घटना भी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्राम के लोग और वन विभाग के श्रमिकों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस आगजनी की सूचना बीजाडांडी पुलिस को दी गई है। इस हादसे की जांच पुलिस कर रही है, कि आग लगने का क्या कारण था।
जानकारी अनुसार मंडला जबलपुर के बीच ग्राम कालपी फॉरेस्ट डिपो के समीप आगजनी की घटना सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे घटित हुई। घटना उस समय हुई जब एक ट्रक जबलपुर से कालपी डिपो लकड़ी लेने आया हुआ था। यहां डिपो के पास ही वाहन चालक ने ट्रक को मार्ग किनारे खड़ा कर डिपो में पर्ची कटाने गया हुआ था। वहां से जैसे ही वाहन के लौटा तो देखा कि ट्रक में आग लगी हुई है और पूरा ट्रक भीषण आग की चपेट में आ गया है। वाहन चालक ने बताया कि ट्रक में आग कैसे लगी पता नहीं चल सका है। शायद बैटरी में शॉट सर्किट के कारण वाहन में आग लग गई होगी। आग लगने के बाद वाहन में रखा खाना बनाने के लिए छोटा सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया। जिसके कारण आग ने भीषण रूप ले लिया।
बताया गया कि वाहन चालक ने ट्रक में लगी भीषण आग को देखते ही मदद के लिए चिल्लाया, आवाज सुनकर आसपास के लोग और डिपो में मौजूद कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में ट्रक की भीषण आग पर काबू पाया जा सका, जब तक पूरा ट्रक जलकर खाक हो चुका था। इस आगजनी की घटना में किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है, लेकिन वाहन मालिका ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
वन कर्मी नहीं आए आगे
बताया गया कि जैसे ही ट्रक में आग लगी। वहां आसपास के ग्रामीण और डिपो में काम करने वाले श्रमिक दौड़ पड़े। वहीं कालपी क्षेत्र के एक जागरूक युवक मनोज शर्मा अपने साथियों के साथ सूचना मिलते ही पहुंच गया, लेकिन डिपो के पास हुई आगजनी की घटना में क्षेत्र का बीट गार्ड नहीं पहुंचा। वन विभाग के कर्मचारी अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ते हुए डिपो में रखा अग्निशमन यंत्र आग बुझाने के लिये दिये। लेकिन डिपो के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। बल्कि डिपो में काम कर रहे श्रमिकों ने जागरूक युवक मनोज शर्मा की मदद के लिए आग बुझाने सामने आए। वहां मौजूद वाहन चालक, स्थानीय ग्रामीण समेत अन्य लोगों ने अपने-अपने साधन से आग बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही एक छोटा पानी का टेंकर भी बुलाया गया। जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय युवाओं का रहता है सहयोग
बताया कि ग्राम कालपी के कुछ जागरूक युवा विगत कई वर्षो से क्षेत्र में होने वाली घटना, दुर्घटना और आगजनी की घटना में मदद के लिए सूचना मिलते ही तत्काल पहुंच जाते है। इन युवाओं कालपी क्षेत्र के मनोज शर्मा काफी सक्रिय है। ये स्थानीय स्तर पर एक होटल की दुकान चलाते है। वहीं अपने कार्य के साथ समाज सेवा और मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है। मंगलवार को भी सुबह जब ट्रक में आग लगी और जैसे ही इसकी जानकारी उन्हें मिली। तत्काल मौके पर पहुंच गए। वहां डिपो में रखे अग्निशमन यंत्र और पानी से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस दौरान उनके साथी ईश्वर दुबेे, संजय धार, विनय बैरागी, गोलू बैरागी, मुन्ना पटेल, वन विभाग से श्याम खंडाते समेत ग्रामीण और डिपो में काम कर रहे श्रमिकों ने आग बुझाने में मदद की। सभी के प्रयासों से भीषण आग पर काबू पाया जा सका।