पारंपरिक परिधानों में सजे नन्हें मुन्ने बच्चे

पारंपरिक परिधानों में सजे नन्हें मुन्ने बच्चे

  • किड्जी प्री स्कूल में मनाया हर्षोल्लास से होली महोत्सव  

मंडला महावीर न्यूज 29. किड्जी प्रीस्कूल सिविल लाइन्स में होली का रंगारंग उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सीनियर केजी के छात्रों ने एक सुंदर नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें होली के त्यौहार के पीछे की पौराणिक कथा को दर्शाया गया। इसके अलावा, विभिन्न कक्षाओं के नन्हे विद्यार्थियों ने देश के विभिन्न राज्यों में मनाई जाने वाली होली की झलक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाई। बच्चों को होली से संबंधित विभिन्न कला एवं शिल्प गतिविधियों की जानकारी भी दी गई, जिससे उनकी रचनात्मकता को और अधिक बढ़ावा मिला।

प्ले ग्रुप से लेकर सीनियर केजी तक के सभी छात्र पारंपरिक परिधानों में सजे, जिससे सांस्कृतिक पर्व की भावना को और बल मिला। विशेष रूप से डांस टीचर भव्यदीप कछवाहा ने एक सराहनीय पहल करते हुए नन्हे विद्यार्थियों के साथ मिलकर जोश और उत्साह से भरे नृत्य प्रस्तुत किए। जिससे पूरे माहौल में उमंग और आनंद की लहर दौड़ गई।पूरे आयोजन की रूपरेखा किड्जी के शिक्षकों एवं शिक्षण संकाय के मार्गदर्शन में बखूबी तैयार की गई और उसे सफलता पूर्वक क्रियान्वित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल प्राचार्या शालिनी शुक्ला, शैक्षणिक समन्वयक राशि पमनानी ने अहम भूमिका निभाई और अपनी उत्तम दिशा-निर्देशों से इस कार्यक्रम को श्रेष्ठ बनाया।



 

Leave a Comment