नाको एड्स एप से मिल रही संपूर्ण जानकारी

  • नाको एड्स एप से मिल रही संपूर्ण जानकारी
  • सिविल अस्पताल बैहर द्वारा चक्रवर्ती स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बैहर महावीर न्यूज 29. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल बैहर में CMHO  डॉ. मनोज पाण्डेय एवं डॉ. प्रियवृत सोनकर नोडल अधिकारी, डॉ इंद्रजीत बिसेन के मार्गदर्शन विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत चक्रवर्ती स्कूल रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। स्कूल के बच्चों को अस्पताल की विजिट कराई गई। इसके साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई। बताया गया कि रैली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

आईसीटीसी काउंसलर संजना राय ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व एड्स दिवस की थीम अधिकारों की राह अपनाएं-मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार की थीम का तात्पर्य है कि स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। यदि प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की जाए तो एड्स महामारी को विश्व से समाप्त किया जा सकता है। मानवाधिकारों को केन्द्र में रखकर, समुदायों को आगे रखकर 2030 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में एड्स को खत्म किया जा सकता है।

इस थीम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को एचआईवी, एड्स के फैलने के 04 कारण व इससे बचाव के तरीकों, शासन द्वारा एचआईवी पॉजिटिव के लिए चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 1097, एचआईवी, एड्स के उपचार के लिए एआरटी केन्द्र का महत्व, क्षय रोग, यौन जनित रोगों, एचआईवी, एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम 2017 की जानकारी दी गई।

छात्रों को बताया गया कि घर बैठें मोबाईल पर जानकारी प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा बनाये गये नाको एड्स एप से जानकारी प्राप्त कर सकते है। नाको एड्स एप के विषय में विस्तार से छात्रों को बताया गया। नाको एड्स एप के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी डॉ बिसेन, आईसीटीसी काउंसलर संजना राय द्वारा दी गई।

आयोजित कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों और छात्रो को स्वलपाहार वितरित किया गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी, एड्स जागरूकता सप्ताह 1 से 07 दिसंबर तक चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत बालाघाट जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में बीई सरोज रामटेके, बीपीएम अर्चना वासनिक, आईसीटीसी काउंसलर संजना राय, आईपीडी, ओपीडी स्टाफ अन्य कर्मचारी आईसीटीसी, पार्टनर एनजीओ, चक्रवर्ती स्कूल के छात्र-छात्राएं, समेत सिविल हॉस्पिटल बैहर का स्टाफ मौजूद रहा।



Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles