भारत को टीबी मुक्त बनाने कबायद जारी

  • भारत को टीबी मुक्त बनाने कबायद जारी
  • दीवार लेखन से लोगों को कर रहे जागरूक
  • नारायणगंज के ग्राम मलारा, तरवानी और मंगलगंज में चल रहा एक्टिव केस फाइडिंग सर्वे

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज के ग्राम मलारा, तरवानी और मंगलगंज में निक्षय नारायणगंज अभियान के तहत एक्टिव केस फाइंडिंग सर्वे कार्य गांव-गांव किया जा रहा है। नारायणगंज को टीबी मुक्त बनाने प्रतिदिन गतिविधियां की जा रही है। जिसके अंतर्गत ग्राम मलारा, तरवानी और मंगलगंज में दीवाल मार्किंग, लेखन और नारे लेखन कार्य शुरू किया गया। एसटीएस देवेन्द्र ने बताया कि 6 माह के अंदर नारायणगंज को टीवी मुक्त करना है।

बताया गया कि भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। टीवी हारेगा देश जीतेगा की तर्ज पर स्वास्थ्य अमला जमीनी स्तर पर टीबी रोग को खत्म करने कार्य कर रहा है। इसके लिए स्वस्थ अमला द्वारा गांव-गांव विविध गतिविधियों के माध्यम में लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ इनकी लक्षण एवं उपचार की जानकारी दे रहे है।

इसके साथ ही आम जनों को टीबी हारेगा, देश जीतेगा के तहत मुक्त जांच, मुक्त इलाज और पोषण सहायता की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। वहीं चिन्हित टीवी मरीजों का उपचार कराया जा रहा है। स्वास्थ्य आमले की नजर इन पर बनी हुई है। जिससे यह स्वस्थ होकर भारत को टीवी मुक्त बनाने में सहभागी बन सके।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles