बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार, नरसंहार, प्रताडऩा के विरोध में विशाल प्रदर्शन

  • बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार, नरसंहार, प्रताडऩा के विरोध में विशाल प्रदर्शन
  • 4 दिसंबर को सनातन चेतना मंच द्वारा जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन

मंडला महावीर न्यूज 29. बांग्लादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार को अब हिंदू बर्दाश्त नहीं करेगा। सनातन चेतना मंच के बैनर तले हिंदूवादी संगठन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 4 दिसंबर को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। विरोध प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जानकारी अनुसार सनातन चेतना मंच के तत्वावधान में 4 दिसंबर की दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय के रेडक्रॉस भवन के सामने विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिले के हिंदूवादी संगठनों ने एक स्वर में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार, नरसंहार, प्रताडऩा का विरोध किया है। उन्होंने कहा संपूर्ण देश का हिंदू समाज यह सब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। हिंदू समाज के समस्त संगठन इसका पुरजोर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिए है। मंडला जिला मुख्यालय में 4 दिसंबर को सनातन चेतना मंच के तत्वाधान में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

माहिष्मती घाट में की अपील 

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में सनातन चेतना मंच के बैनर तले मंडला में 4 दिसंबर को आक्रोश रैली निकाली जाएगी। यह विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय के रेडक्रॉस के सामने किया जाएगा। यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 2 बजे किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में सनातनी हिन्दुओं को शामिल होने के लिए माहिष्मती घाट में आरती के बाद शामिल होने का आग्रह किया गया है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles