कलेक्टर ने की खेलो एमपी यूथ गेम्स की समीक्षा

Advertisements
  • कलेक्टर ने की खेलो एमपी यूथ गेम्स की समीक्षा
  • उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का करें चयन
  • संबंधित अधिकारी, समेत सभी विकासखंड के ब्लाक खेल समन्वयक रहे मौजूद
  • 19 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिका खिलाड़ी कर सकेंगे सहभागिता

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेष मिश्रा की अध्यक्षता में खेलो इंडिया की तर्ज पर जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेग्स के संबंध में बैठक आयोजित की। बैठक में संबंधित अधिकारी, नारायणगंज ब्लाक खेल समन्वयक समेत सभी विकासखंड के ब्लाक खेल समन्वयक मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, खेल संघ एवं वरिष्ठ खिलाडिय़ों के समन्वय से ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन कर अधिक से अधिक खिलाडिय़ो को सम्मिलित कराते हुए उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन करें।

कलेक्टर ने जिले में खेल अधोसंरचना व खिलाडिय़ो की मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांष कूमट, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 का आयोजन ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाना है।

उक्त आयोजन में 19 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेंगे। एक खिलाड़ी एक ही खेल में प्रतिभागिता कर सकेगा। ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा, जिला एवं संभाग स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 19 खेलों- एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबिल टेनिस, योगासन, व्हालीवाल टेनिस एवं शतरंज में किया जाएगा।

06 खेल ताईक्वाण्डो, फैंसिंग, रोईंग क्याकिंग, कैनोईंग, शूटिंग एवं आर्चरी का आयोजन सीधे राज्य स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन 5 से 11 दिसम्बर तक, जिला स्तरीय स्पर्धा 13 से 15 दिसम्बर, संभाग स्तरीय 17 से 22 दिसंबर तक और राज्य स्तरीय 24 से 28 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा।


Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles