मंडला में बेलगाम अंग्रेजी शराब का कारोबार, दो सैकड़ा से अधिक काउंटर सक्रिय

मंडला में बेलगाम अंग्रेजी शराब का कारोबार, दो सैकड़ा से अधिक काउंटर सक्रिय

  • होम डिलीवरी से घर-घर पहुंच रही शराब
  • प्रशासन की भूमिका पर सवाल

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले में अवैध शराब का कारोबार बेतहाशा बढ़ रहा है, जिससे न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती खड़ी हो रही है। बताया गया कि जिले भर में छोटे-बड़े काउंटर, ढाबे और पान सेंटर सहित लगभग दो सैकड़ा से अधिक स्थानों पर खुलेआम अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। हैरानी की बात यह है कि इस अवैध कारोबार में कॉल सेवा भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से चंद मिनटों में शराब घर बैठे परोसी जा रही है।
बताया गया कि अवैध शराब का कारोबार आबकारी नियमों का सीधा उल्लंघन है, जिससे समाज में शराबखोरी को बढ़ावा दे रही है, खासकर युवाओं और उन लोगों के बीच जो आसानी से शराब तक पहुँच बना पा रहे हैं। इतने बड़े पैमाने पर अवैध विक्रय के बावजूद संबंधित विभाग जिसमें आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है, या फिर जानबूझकर अनदेखी की जा रही है।

जानकारी अनुसार ढाबों और पान सेंटरों पर भी शराब की उपलब्धता से ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में भी शराब की आसान पहुँच बन गई है, जिससे नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। कई स्थानों पर देर रात तक शराब बिकती रहती है, जिससे आपराधिक घटनाओं और सामाजिक अशांति में वृद्धि की आशंका भी बनी रहती है। होम डिलीवरी की सुविधा ने इस अवैध कारोबार को और भी सुविधाजनक बना दिया है, जिससे शराब खरीदने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती और वे बेखौफ होकर शराब मंगा रहे हैं।

बताया गया कि इस तरह के अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि ये विक्रेता बिना किसी कर चुकाए शराब बेच रहे हैं। वहीं निम्न गुणवत्ता वाली या नकली शराब की बिक्री की संभावना भी बनी रहती है, जो उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। जिले के जागरूक नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई, तो इसके सामाजिक और आर्थिक परिणाम और भी भयावह हो सकते हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह इन सभी अवैध काउंटरों की पहचान कर उन पर तत्काल कार्रवाई करे और होम डिलीवरी जैसी सेवाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए, जिससे मंडला जिले को शराब के इस मकडज़ाल से मुक्त किया जा सके।

इनका कहना है

मंडला में शराब इतनी आसानी से मिल जाती है कि किसी को कोई दिक्कत नहीं होती। गली-मोहल्ले से लेकर ढाबों तक, हर जगह आपको शराब मिल जाएगी और अब तो होम डिलीवरी भी शुरू हो गई है। यह सब प्रशासन की मिली भगत के बिना संभव नहीं है। पुलिस को सब पता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।


राजेश मिश्रा, समाजसेवी

यह बहुत चिंताजनक स्थिति है। बच्चे और युवा भी अब आसानी से शराब खरीद पा रहे हैं। इस अवैध कारोबार को रोकना बहुत जरूरी है। प्रशासन को इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और जो भी इसमें लिप्त हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। अगर यह ऐसे ही चलता रहा तो हमारे समाज का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।


कीर्ति तिवारी, गृहणी

हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह एक बहुत बड़ा नेक्सस है जिसे तोडऩा आसान नहीं है। इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार भी शामिल हो सकता है। जब तक प्रशासन ईमानदारी से काम नहीं करेगा, तब तक यह अवैध कारोबार ऐसे ही फलता-फूलता रहेगा।


विनोद चौधरी, समाजसेवी



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles