सब्जी मंडी के लिए नगर पालिका में जगह नहीं, व्यापारी किसानों को नुकसान
- थोक व्यापारियों ने चटूआमार में सब्जी मंडी के लिए मांगी जगह
- बाहर के व्यापाािरयों को नहीं मिल रही जगह, सड़क में ही सीमटा पूरा व्यापार
मंडला महावीर न्यूज 29. नगर पालिका क्षेत्र में सब्जी बाजार के लिए कोई चिन्हित स्थान नहीं हागगंज बाजार में 1980 के आसपास पान व्यापारियों के लिए शेड का निर्माण किया गया था। वहीं कुछ व्यापारी सब्जी की दुकान लगा रहे हैं। शेष व्यापारी सड़क में व्यापार करने को मजबूर हैं। यहां तक की थोक व्यापारियों के लिए भी जगह उपलब्ध नहीं है। जिसका असर किसानों की आय पर भी पड़ रहा है। व्यवस्थित सब्जी मंडी की मांग को लेकर थोक सब्जी व्यापारी कलेक्टर को मंगलवार को आवेदन देने पहुंचे। व्यापारियों ने बताया कि शहर का सब्जी बाजार आम जन के साथ व्यापारियों के लिए भी मुसीबत है। 70 फीसदी सब्जी बाजार सड़क में संचालित हो रहा है। जिससे स्थाई व्यापारी भी परेशान है। यहां तक की थोक व्यापार के लिए भी जगह की कमी है। थोक व्यापारी सुबह 4 बजे से 10 बजे तक ही व्यापार कर पा रहे हैं। जगह न होने के कारण उन्हें अपना पूरा माल लोडिंग अनलोडिंग सुबह 4 बजे से 10 बजे तक 6 घंटे में करना पड़ता है। 10 बजे के बाद 60 प्रतिशत सब्जी का थोक व्यापार बंद हो जाता है। जिसका नुकसान किसानों को भी हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सब्जी बाजार में बडे वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं है। सड़क में दूसरे दुकानो के सामने वाहन लगाकर लोडिंग अनलोडिंग करनी होती है। जैसे ही दूसरे दूकानो का खुलने का समय होता है वैसे ही काम बंद करना पड़ता है। जिससे थोक व्यापारियों के साथ उनके कर्मचारी भी परेशान है। पैकिंग व अन्य कार्य के लिए जगह न मिलने के कारण बाहर के व्यापारी भी बाजार नहीं पहुंचते हैं। किसान जल्द बाजी में स्थानीय व्यापारियों को ही ओने पौने दाम में उपज बेंचकर चले जाते हैं।
चाटूआमार में जगह की मांग
थोक व्यापारी सब्जी के थोक व्यापार के लिए शहर से बाहर नेशनल हाइवे के समीप जगह की मांग कर रहे हैं। चाटूआमार में कृषि उपज मंडी के लिए प्रस्तावित स्थान में ही सब्जी बाजार के लिए जगह निर्धारित की गई। लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर सिंधिया का कहना है कि चाटूआमर में लगभग १५ एकड़ शासकीय जमीन है। जहां १२ एकड़ कृषि उपज मंडी व तीन एकड़ थोक सब्जी व्यापारियों के लिए जगह दी जा रही है। जो की पर्याप्त नहीं है। शासन से मांग की जा रही है कि सब्जी व्यापारियों के लिए पांच एकड़ की जगह दी जाए। ताकि कम से कम २०-२५ साल एक ही स्थान में रहकर व्यापार कर सकें। जगह कम होने पर भविष्य में फिर से थोक बाजार को स्थांतरित करना पड़ सकता है। इस प्रक्रिया से व्यापारी सिर्फ परेशान ही होते रहेंगे। व्यापारियों का कहना है कि नो एंट्री भी बाजार के लिए बाधा है। कुछ सब्जी एक या दो दिन ही स्टोर की जा सकती है। अगर बाहर से आने वाला वाहन नो एंट्री में फंस गया तो उसका एक दिन पूरा खराब हो जाता है। दिन में व्यापार की कोई संभावना नहीं रहती है।
हॉकर जोन का नहीं कर रहे उपयोग
वर्तमान में सब्जी बाजार सड़क में ही लग रही है। रेड़क्रास के सामने से जिला अस्पताल मार्ग में ३०० से अधिक व्यापारी दुकान लगाते हैं। बाजार ठेका लेने वाले ठेकेदार वसूली भी करते हैं। लेकिन नगर पालिका की तरफ से जो सुविधाएं व्यापारियों को मिलनी चाहिए उनसे व्यापारी वंचित हैं। खाई के समीप बनाए गए हॉकर जोन काभी व्यापारी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
इनका कहना
थोक विक्रेताओं के लिए चटूआमार में जगह की मांग की जा रही है। जिससे पूरे दिन व्यवस्थित रूप से व्यापार किया जा सकेगा। बाहर के व्यापारियों के आने से किसानों को भी अच्छे दाम मिल सकेंगे।
उमाशंकर सिंधिया, अध्यक्ष थोक सब्जी व्यापारी संघ
शहर के अव्यवस्थित होने का मुख्य कारण सब्जी बाजार है। थोक सब्जी बाजार के लिए शहर के बाहर जगह की मांग वर्षों से की जा रही है। लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। थोक मंडी के बाहर जाने से काफी समस्या दूर हो जाएगी।
थोक व्यापार सुबह से 4 बजे से शुरू हो रहा है। मजदूर, किसान व व्यापारी भी परेशान है। सड़क में वाहनो की कतार लग जाती है। सड़क में तोल पैकिंग सभी कार्य करना पड़ता है। सब्जी बाजार के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए।