एसपी ने परेड का किया निरीक्षण, अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकमियों को किया पुरस्कृत
- पुलिस लाईन मंडला ग्राउंड में आयोजित हुई पुलिस की साप्ताहिक जनरल पेरड
मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस विभाग में परेड को अनुशासन की जड़ माना जाता है, परेड से पुलिस फोर्स का न केवल अनुशासन अच्छा होता है बल्कि इसके साथ ही उनमें टीम वर्क के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है एवं शरीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ भी रहते है। साप्ताहिक जनरल परेड के क्रम में शुक्रवार को सुबह पुलिस लाईन मंडला स्थित परेड ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा द्वारा परेड की सलामी एवं निरीक्षण के बाद प्लाटून वार परेड निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का टर्न आउट देखा एवं अच्छे टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को पुरूष्कृत कर प्रोत्साहित किया। इसके बाद प्लाटून कमांडर द्वारा अपने-अपने प्लाटून को एकल रूप से परेड अभ्यास कराया गया। परेड निरीक्षण के बाद एसपी द्वारा पुलिस बैंड का निरीक्षण व विभिन्न एक्टिविटी अंतर्गत रस्सी खींच का आयोजन किया गया।
पुलिस की साप्ताहिक जनरल पेरड के दौरान डेली फिजिकल एक्टिविटी व योगाभ्यास, पीटी आदि को दिनचर्या में शामिल करने के महत्व पर चर्चा की। परेड के बाद एसपी द्वारा क्वार्टर गार्ड, पुलिस लाईन के ऑफिस के रजिस्टर के संधारण का निरीक्षण किया गया। अलग अलग शाखाओं दिशा लर्निंग सेटर, वाहन शाखा व वाहनों के रखरखाव का भी निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी, निरीक्षक प्रदीप पांडेय, सुबेदार गेलेन्द्र नागवंशी व अधिकारियों सहित अन्य करीब 100 पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण शामिल हुए।