बचपन, किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल की थीम पर शिविर

बचपन, किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल की थीम पर शिविर

  • जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रत्येक माह की 14 तारीख को एक साथ निर्धारित थीम पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। प्रत्येक माह 14 तारीख को आयोजित होने वाले शिविर की थीम भी आयुष विभाग द्वारा सुनिश्चित की गई है। वर्ष 2024-25 में प्रत्येक माह की तय तिथि को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर के परिक्षेत्र में शिविर का आयोजन कर जन समुदाय तक विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। जिससे उन व्यक्तियों तक विशेष स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा सके, जो इन सुविधाओं से वंचित है।

जानकारी अनुसार मंडला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्वारी में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम ग्वारी में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला ग्वारी के छात्रों का जांच परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां दी गई। आयुष विभाग द्वारा 14 फरवरी को निर्धारित थीम के अनुसार शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर की थीम बचपन, किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं पर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. प्रत्युष हर्मित, श्रीमति गौरा मरावी, श्रीमति सुलोचना साहू, श्रीमति रश्मि श्रीवास, अवध लाल रजक समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

शिविर में जांच कर दी दवाईयां 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर के आयुष चिकित्सक डॉ. प्रत्युष हर्मित ने बताया कि शिविर में आए छात्रों का जांच परीक्षण किया गया। सभी छात्रों का एचबी जांच, आंखो की जांच, दांतों की जांच समेत अन्य जांच की गई। इसके साथ ही छात्रों को पोषण युक्त भोजन करने की सलाह दी। जिन छात्रों का एचबी कम था, उन छात्रों को दवाईयां दी गई। इसके साथ ही शिविर में आए छात्रों का फॉलोअप भी इसी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लिया जाएगा। आयोजित शिविर में छात्रों के अलावा ग्रामीणों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच करते हुए टीबी के लक्षणों की जांच की। स्त्री रोग, त्वचा रोग, मुख रोग आदि रोगों की जांच की गई। शिविर में आए लोगों को उचित सलाह देते हुए अपने दिनचर्या में योग अभ्यास, उचित खानपान, मानसिक स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियों से बचाव औषधीय पौधों के प्रति जागरूक किया गया।

प्रत्येक माह इस थीम पर आयोजित होगे शिविर 

बताया गया कि विगत 14 नबंवर से शुरू आयुष्मान आरोग्य शिविर में थीम के अनुसार शिविर आयोजित किये जा रहे है। नबंवर माह की थीम का विषय परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवायें और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवायें था। इसके बाद दिसंबर माह में महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित आयुष सेवाएं, जनवरी माह में गर्भावस्था, बच्चे के जन्म के समय देखभाल, फरवरी में बचपन, किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल सेवायें, मार्च में नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवायें, अप्रैल में गैर-संक्रमित रोगों की पहचान, रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रबंधन, मई में सामान्य नेत्र और ईएनटी समस्याओं के लिये देखभाल, जून में सामान्य मुख समस्याओं के लिये देखभाल, जुलाई माह में बुजुर्ग और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल सेवायें, अगस्त मे संक्रामक रोगों का प्रबंधन: राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, सितंबर में मानसिक स्वास्थ्य रोगों की जांच और बुनियादी प्रबंधन और अक्टूबर में मौसमी बीमारियो में आयुष सेवायें की थीम पर शिविर आयोजित करने के निर्देश आयुष विभाग से मिले है।



 

Leave a Comment