एक सप्ताह में जिले भर में 415 वाहन चालकों पर कार्रवाई

एक सप्ताह में जिले भर में 415 वाहन चालकों पर कार्रवाई

  • 01 लाख 79 हजार 800 रूपए का वसूला समन शुल्क
  • मॉडीफाई साइलेसर के विरूद्ध एक सप्ताह में 12 वाहनों पर कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में दो पहिया और चौपहिया वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही इस समय जिले के युवाओं में बुलेट व मोडिफाई बाइक का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा बुलेट खरीदकर उसके ऑरिजनल साइलेंसर को हटवा कर पटाखे या गोलियों जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगवा लेते है, जिससे कान फोडू आवाज निकल रही है, इससे राहगीर, आमजन परेशान हो रहे है। ऐसे तेज आवाज करने वाले साइलेंसरो पर पाबंदी लगाई गई है, बावजूद इसके जिले के युवा बाज नहीं आ रहे हैं। इसके साथ ही पूरे जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, सीट बेल्ट, हेलमेट नहीं लगाने वाले ऐसे 415 वाहन चालकों पर एक सप्ताह में कार्रवाई करते हुए 01 लाख 79 हजार 800 रूपए का समन शुल्क मंडला पुलिस द्वारा वसूला गया।

जानकारी अनुसार लापरवाह वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जाती है, लेकिन इन सबका इन युवाओं पर कोई असर दिखाई नहीं देता है। युवा अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। चालानी कार्रवाई के बाद भी जिले के कई क्षेत्रों में कान फोड़ू साइलेंसर की आवाज से लोग परेशान है। जिले के कई क्षेत्रों में तेज रफ्तार और कान फोडू फटाखे की आवाज निकालते, शराब पीकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना, यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे जा सकते है। जिसके कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान का सामना भी करना पड़ता है।

बताया गया कि जिले के कई क्षेत्र में इन दिनों बुलेट बाइक समेत मोडिफाई बाईक से पटाखे वाली आवाज से आमजन को परेशान करने का सिलसिला जारी है। बुलेट के पटाखे बजाने वालों की शिकायतें आती है, जिन पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन कुछ बाईकर्स पुलिस को देखकर ये गली, कूचो से भाग जाते है। स्थानीय पुलिस की नरमी के चलते ये बाईकर्स अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। एक तरफ यातायात पुलिस इन बाइकर्स को समझाईश दे रही है कि अपने दोपहिया वाहन में तेज आवाज करने वाले साइलेंसर ना लगाए। लेकिन कई बाईक सवार मानने को तैयार नहीं है।

तेज आवाज साइलेंसर पर वैधानिक कार्रवाई 

तेज आवाज करने वाले अमानक कान फाडू सायलेंसर लगे दो पहिया वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही मंडला यातायात पुलिस द्वारा की गई है। बताया गया कि यातायात पुलिस द्वारा शहर में तेज आवाज वाले एवं मॉडीफाई साइलेंसर लगाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले बुलेट मोटर सायकिल चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। विगत एक सप्ताह में कान फाडू, तेज आवाज सायलेंसर वाले 12 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके सायलेंसर निकाले गये है एवं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।

नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही 

मंडला पुलिस द्वारा जिलें में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रहीं हैं। जिसमें एक सप्ताह में संपूर्ण जिला में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 5 वाहन चालकों के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया एवं अन्य नियमों का उल्लघंन करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। जिसमें तीन सावारी वाले दो पहिया चाहन चालक, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चालाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले समेत 415 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 01 लाख 79 हजार 800 रूपये समन शुल्क मंडला पुलिस द्वारा वसूल किया गया।



 

Leave a Comment