विरले संतों में एक हैं दादा गुरु भैया जी सरकार

विरले संतों में एक हैं दादा गुरु भैया जी सरकार

  • मां नर्मदा के भक्त दादा गुरू पहुंचे ग्राम भलवारा
  • आज पहुंचेगे शहपुरा के विछिया, होगा भव्य स्वागत

मंडला महावीर न्यूज 29. माँ नर्मदा की गोद में बसे मंडला जिला में अनेक महात्माओं का वर्णन मिलता है। अनेकों साधु, संत माँ नर्मदा के किनारे सिद्धियां प्राप्त करने साधनाएं भी की है। वहीं माँ नर्मदा की कृपा पाने इनके भक्त माँ नर्मदा की परिक्रमा कर इनका आशीष लेते है। चर्तुमास समाप्त होने के बाद नर्मदा परिक्रमावासी एक बार फिर मंडला जिले से गुजरे नर्मदा परिक्रमा पथ पर दर्शन दे रहे है। वहीं मां नर्मदा परिक्रमा पथ के उत्तर तट में बसे विकासखंड निवास मार्ग से गुजरने वाले संत महात्माओं सहित अनेकों विभूतियों के दर्शन लाभ का मौका निवासवासियों को मिल रहा है। माँ नर्मदा के भक्तों में एक ऐसे ही संत, महात्मा है जो न केवल महाकौशल, प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में अपने तप और मां नर्मदा के प्रति समर्पण के कारण अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं। उन्हीं विरले संतों में से एक हैं दादा गुरु भैया जी सरकार, जो वर्षों से केवल मां नर्मदा का जल ग्रहण कर माँ की भक्ति करने के साथ मां नर्मदा और पर्यावरण की सेवा में जीवन समर्पित कर चुके।

जानकारी अनुसार दादा गुरु भैया जी सरकार न केवल आध्यात्मिक अपितु वैज्ञानिक महत्व को अपने अनुयायियों सहित जनमानस तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जिसके लिये दादा गुरू कई बार नर्मदा परिक्रमा कर चुके हैं, बल्कि नर्मदा जल ग्रहण कर जीवित रहने का जीवंत उदाहरण पेश कर रहे है। ऐसे संत का पावन सान्निध्य निवास अंचल के नर्मदा भक्तों को मिल रहा हैं। बताया गया कि गुरुवार को बरेला के पहाड़ी खेड़ा से मेढ़ी, मनेरी कोहानी, भदारी, सकरी, हरदुली मार्ग होते हुए दादा गुरु निवास के ग्राम भलवारा पहुंचे।

आज शहपुरा के विछिया में होगा भव्य स्वागत 

बताया गया कि नर्मदा यात्रा में सिहोरा विधायक संतोष वरकड़े समेत अनेकों जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व नर्मदा भक्त शामिल हुए। ग्राम भलवारा में यात्रा का रात्रि में विश्राम हुआ। भलवारा में नर्मदा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वही रात्रि में महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा शुक्रवार को ग्राम भलवारा से शुरू होकर ग्वारा, हाथीतारा, गुंदलई, भीखमपुर, बिझौली, अमगांव, बिसौरा, मानिकपुर होते हुए डिंडोरी जिले में प्रवेश करेगी। शुक्रवार को बिझोली माता की मढिय़ा में भोजन व यात्रा का अल्प प्रवास होगा। यात्रा का रात्रि विश्राम डिंडोरी जिले के शहपुरा विकासखंड के ग्राम बिछिया में किया जाएगा। जहां दादागुरु के अनुयायियों द्वारा जगह जगह स्वागत किया जायेगा।

वर्षो से कर रहे माँ नर्मदा की परिक्रमा 

करीब 11 वर्षों से भैया जी सरकार जिन्हें दादागुरु के नाम से भी जाना जाता है, माँ नर्मदा के भक्त है, और नर्मदा से जुड़े विषयों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसके साथ ही भैया जी सरकार ने कुछ दिन पहले ही नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों के खिलाफ एक याचिका भी लगाई थी और नर्मदा शुद्धि को लेकर सड़कों पर कई आंदोलन भी किए हैं। इसके साथ ही वे नर्मदा में हो रहे अवैध खनन को लेकर आगे खड़े रहते हैं। आम जनमानस को जीवित रहने के लिए खाना और पानी चाहिए, इसके बिना आदमी का जीवन संभव ही नहीं है। लेकिन इस दावे को भैया जी सरकार ने झूठा साबित कर दिया है। अनेकों वर्षों से भैया जी सरकार बिना भोजन के रह रहे हैं। केवल नर्मदा जल ग्रहण कर ही जीवित हैं और पूरे तंदुरुस्त व्यक्ति की तरह दिन भर दौड़ भाग करते हुए माँ नर्मदा की पद यात्रा कर रहे है।

परिक्रमा का आज 85 वां दिन

नर्मदा मिशन के संस्थापक और मां नर्मदा के संरक्षण के लिये सतत् तपरत दादा गुरु वैसे तो अनेकों परिक्रमा और पद यात्राएं कर चुके हैं। इस परिक्रमा का यह 85 वां दिन है। दादागुरु के साथ लगभग पांच सौ भक्त मंडली समेत अनेकों संत महात्मा और परिक्रमावासी परिक्रमा कर रहे हैं। वही यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हैं।

रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



 

Leave a Comment