आनंद उत्सव में महिला, पुरूषों ने दिखाया हुनर

  • आनंद उत्सव में महिला, पुरूषों ने दिखाया हुनर
  • रस्साकसी, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़, रिले रेस, गोला फेंक, पिट्टू, कबड्डी, दौड़ में लिया आनंद
  • आनंद उत्सव में देवरीकला बबलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी में किया कब्जा
  • विजयी टीम और प्रतिभागी 28 जनवरी को नारायणगंज आनंद उत्सव में लेंगे भाग

मंडला महावीर न्यूज 29. आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आनंद उत्सव का आयोजन बबलिया सेक्टर के प्रभारी नोडल अधिकारी डीके सिंगौर के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आशाराम भारतीया अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणगंज, विशिष्ट अतिथि पूर्व निवास विधायक रामप्यारे कुलस्ते, देवरीकला बबलिया के सरपंच शाहमेन मरावी, उप सरपंच संजय सोनी व बबलिया माल के सरपंच शिव पन्द्राम समस्त पंच व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

इस आयोजन में ग्राम पंचायत देवरीकला बबलिया, ग्राम पंचायत डोभी व ग्राम पंचायत बबलिया माल के ग्रामवासी सम्मिलित हुए। इस आनंद उत्सव में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के व 35 से 50 वर्ष तक के उम्र के महिला व पुरुषों के अलग-अलग टीम बनाकर महिला-महिला व परुष-पुरुष टीमों के बीच खेलों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गोला फेंक, पिट्टू, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, रस्साकसी, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़ व रिलेरेस आदि खेलों का आयोजन हुआ। विजयी प्रतिभागियों को व टीमों को मेडल पहनाकर सम्मान किया गया साथ ही सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत देवरीकला बबलिया को भव्य ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत बबलिया माल और तृतीय स्थान ग्रामपंचायत डोभी ने प्राप्त किया इन्हें भी ट्रॉफी दी गई। इस आयोजन में रैफरी के रूप में हायर सेकंडरी स्कूल बबलिया से पी आर गोठरिया, मूलचंद कुंजाम, नितेश परस्ते, स्कोरर एसडी नागेश जेएमआर स्कूल से उपस्थित रहे। तीनों ग्राम पंचायत के सचिव दिनेश यादव, उमेश यादव, लामू वरकड़े पूरे आयोजन में उपस्थित रहकर पूरा सहयोग किए। आम नागरिकों और जन प्रतिनिधियों ने नगद राशि से खिलाडिय़ों को पुरस्कृत भी किया गया। विजयी टीम और प्रतिभागी 28 जनवरी को नारायणगंज आनंद उत्सव में भाग लेंगे।

आनंद उत्सव में खेल परिणाम

गोला फेंक 50 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग प्रथम घनश्याम सेन देवरी कला पंचायत, गोला फेंक 40 से 50 वर्ष के बीच पुरुष वर्ग प्रथम स्थान कमल सिंह बबलिया माल, ग्राम पंचायत दूसरे स्थान संजय सोनी देवरी कला पंचायत तीसरा स्थान देव पंद्राम बबलिया माल, १00 मीटर दौड पुरुष वर्ग 50 वर्ष से अधिक प्रथम सुखदेव यादव देवरी कला पंचायत, द्वितीय सिधू सिंह डोभी पंचायत, तृतीय शिवराम बबलियामाल रहे। इसी प्रकार पुरुष वर्ग बोरा दौड़ 40 से 50 वर्ष प्रथम स्थान सुखदेव यादव देवरी कला, द्वितीय स्थान चमरू देवरीकला, तृतीया स्थान शुद्धु डोभी रहे। महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रथम स्थान शेवकली वरकड़े ग्राम पंचायत डोभी, द्वितीय स्थान रूपकली देवरीकला, तृतीय स्थान ममता पंड्राम देवरी कला रहीं। महिला वर्ग में बोरा दौड़ प्रथम सकीना, देवरीकला द्वितीय आरती, देवरीकला तृतीय सरिता डोभी। गोला फेंक महिला वर्ग प्रथम स्थान जीरा नरेती, बबलियामाल ग्राम पंचायत द्वितीय स्थान ममताबाई बबलियामाल, तृतीय स्थान सुमति पंद्राम बबलिया माल ग्राम रही। इसी तरह अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।



 

Leave a Comment