- छात्रों को वन्यप्राणी, पर्यावरण संरक्षण के लिए किया प्रेरित
- कालपी के बालई नदी क्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. छात्र छात्राओ को जंगल का भ्रमण एवं वनों व वन्य जीवो एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के विषय में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा परिक्षेत्र कालपी के अंतर्गत बालई नदी के आरएफ 108 में शासकीय बजंरग हाई स्कूल जेवरा बबलिया के कक्षा 9 वीं से 12 वीं के 130 छात्र, छात्रों को वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन विभाग के मास्टर ट्रेनर बीएस बरकड़े सेवानिवृत्त वन क्षेत्रपाल द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता, प्रशिक्षण, सह जागरूकता आदि विषयो के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।
अनुभूति कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिये प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष घुघरी मीना बाई, जनप्रतिनिधि एवं वन विभाग से मुकेश पटेल, उप वनमण्डाधिकारी निवास साधना चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी कालपी चैतू सिंह यादव, कार्यवाहक वनपाल राजेश उईके, वनरक्षक शरद कुमार बैरागी, गणेश प्रसाद भालेकर, विजय परस्ते, संगीता कार्यक्रम उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे