- खबर प्रकाशन के बाद पुलिस ने जब्त की शराब
- महाराजपुर पुलिस ने 35 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब की जब्त
- आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध
मंडला महावीर न्यूज 29. नर्मदा और बंजर के संगम स्थल से महज 100 मीटर की दूरी में ही खुलेआम मकर संक्रांति पर्व में बेची जा रही थी। पुलिस महकमा संगम स्थल में अपनी नजर बनाए हुए थे, लेकिन मार्ग किनारे ही खुले आम बेची जा रही शराब इनकी नजरों से दूर थी। नर्मदा किनारे बेची जा रही शराब की खबर जैसे ही सोशल मीडिया और अखबार में प्रकाशित हुई, उसके बाद पुलिस बल सक्रिय हुआ। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर शराब जब्त की गई।
जानकारी अनुसार महाराजपुर थाना अंतर्गत त्रिवेणी संगम स्थल में अवैध रूप से शराब विक्रय की जा रही थी। संक्रांति पर्व के अवसर पर भी अवैध करोबार पर नव भारत ने स्टिंग कर 15 जनवरी को खबर प्रकाशित की। खबर को संज्ञान में लेकर महाराजपुर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी लक्षमीकांत पिता शिवचरण बैरागी निवासी संगम घाट बूढ़ी माई वार्ड महाराजपुर के पास से 50 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 55 सौ रुपए व 147 पाव देशी शराब कीमती 10 हजार 290 रुपए कुल शराब 35.460 लीटर व कुल कीमती 15 हजार 790 रुपए जब्त किया गया।
बताया गया कि लक्ष्मीकांत बैरागी निवासी संगम घाट बूढ़ी माई वार्ड अपनी किराना दुकान के सामने संगम घाट में अपने कब्जे में बिक्री के आशय से अवैध अंग्रेजी शराब व देशी प्लेन शराब रखा हुआ था। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक ममता परस्ते थाना प्रभारी महाराजपुर, उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक रोशन नेगी, महिला प्रधान आरक्षक महावती मसराम, आरक्षक प्रियांश पाठक व अन्य स्टाफ की भूमिका रही।