जिला अस्पताल के सभी विभाग का निरीक्षण, दिए सुधारात्मक सुझाव

Advertisements
  • जिला अस्पताल के सभी विभाग का निरीक्षण, दिए सुधारात्मक सुझाव
  • जिला चिकित्सालय मंडला में हुआ कायाकल्प फाइनल असेसमेंट

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला चिकित्सालय मंडला का कायाकल्प फाइनल असेसमेंट राज्य स्तर से आए डॉ धीरज यादव, डॉ रिचा मिश्रा नरसिंहपुर एवं डॉ सुमित कुशवाहा उमरिया द्वारा किया गया। असेसमेंट के दौरान जिला अस्पताल के मेटरनीटी विभाग का लक्ष्य सर्विलांस असेसमेंट भी डॉ. रिचा मिश्रा द्वारा किया गया। बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं को साफ सुथरा रखने, जैव अपशिष्ट प्रबंधन, संक्रमण प्रबंधन व मरीजों को हाइजीन के माहौल में उपचार प्रबंधन की दिशा में संस्थाओं को विकसित करने के बाद फाइनल असेसमेंट किया जाता है।

जानकारी अनुसार कायाकल्प अभियान के तहत 8 थीम एरिया के अंतर्गत आंकलन किया जाता है। जिसमें अस्पताल उप कीप, सेनिटेशन जैव अपशिष्ट प्रबंधन, बियाड बाउंड्रीवाल इको फ्रेंडली और वाश गतिविधियों के तहत मूल्यांकन कर राज्य स्तर पर रैंक दी जाती है। बताया गया कि जिला अस्पताल मंडला विगत चार वर्ष से कायाकल्प में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर चुका है और राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के लिए भी चिकित्सालय का निरीक्षण किया जा चुका है। क्वालिटी मानिटर शरद मेश्राम द्वारा पीपीटी के माध्यम से चिकित्सालय द्वारा किए गए कार्यो का संक्षिप्त परिचय दिया गया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने चिकित्सालय के ओपीडी, वार्ड, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, रेडियोलाजी, ओटी, फार्मेसी, लेबर रूम, आपातकालीन विभाग, आईसीयू, किचन, कंबल बैंक, रेन बसेरा समेत सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए सुधारात्मक सुझाव दिए।

असेसमेंट के दौरान जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे, आरएमओ डॉ प्रवीण उईके, डॉ उषा धुर्वे, डॉ मालती उइके, डॉ योगेश सिरश्याम, डॉ सूरज मरावी, डॉ प्रशांत दुबे, डॉ दिवैश पटेल, डॉ अंकित चौरसिया, डॉ. कमलेश ठाकुर, डॉ. मोहसिन मंसूरी, डॉ हेमेंद्र चौहान, डॉ रितेश अग्रवाल, डॉ रानी मरावी, डॉ अंशुल शर्मा, डॉ शिवम पटेल, सहायक प्रबंधक अजय सिंह सैयाम, क्वालिटी मानिटर शरद मेश्राम, मेट्रन, नर्सिंग आफिसर पूनम कोल्ह, पूजा सूर्यवंशी, सोनम नामदेव, शुभ्रा कुशराम सहित चिकित्सक, नर्सिंग पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।



 

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles