- कोंड्रा घाट में पलटा लोहे से लदा ट्रक
- नारायणगंज मंडला नेशनल हाइवे 30 मार्ग में लगा जाम
- देर रात्रि तक आवागमन रहा अवरूद्ध
- जंगल के रास्ते बस चालकों ने यात्रियों को पहुंचाया अपने गंतव्य तक
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज मंडला मार्ग में चिरईडोंगरी के आगे मंगलगंज के पास कोंड्रा घाट में एक लोहे लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस हादसे में किसी को भी कोई चोटें नहीं आई है। बताया गया कि जबलपुर की तरफ से लोहे से लदा भारी ट्रक मंडला की तरफ जा रहा था। चिरईडोंगरी मंगलगंज के आगे अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में लोहे से लदे भारी लोहे के पट्टे मार्ग में फैल गए। जिसके कारण नेशनल हाइवे के दोनों तरफ मार्ग में जाम लग गया।
बताया गया कि जाम लगने कारण हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्री बस चालकों ने जंगल के मार्ग का सहारा लिया। जहां से बमुश्किल बस चालकों ने यात्री वाहनों को निकाला और घटना स्थल के आगे जंगल मार्ग से होते हुए हाईवे मुख्य मार्ग में पहुंचे। जिसके बाद यात्रियों को सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया। करीब 8.30 बजे तक नेशनल हाइवे 30 में जाम की स्थिति बनी रही। जाम खुलवाने का प्रयास किया जाता रहा।