- वैश्य महासम्मेलन का केलेंडर 2025 का विमोचन
- आजीवन सदस्यों को वितरित किया गया केलेंडर
- नारायणगंज में विनोद अग्रवाल और निवास में सुनील अग्रवाल बने तहसील अध्यक्ष
मंडला महावीर न्यूज 29. विगत संभागीय बैठक प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में दोनों जिला मंडला -बालाघाट के कोर ग्रुप सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया था कि माह दिसंबर में मंडला एवं बालाघाट जिले की समस्त तहसील में तहसील के आजीवन सदस्यों का सम्मेलन किया जाना है। इसी क्रम में निवास में और शाम 5 बजे नारायणगंज में आजीवन सदस्यों का तहसील सम्मेलन किया गया। साथ ही वैश्य महासम्मेलन का केलेंडर 2025 विमोचन के बाद सभी आजीवन सदस्यों को वितरित किया गया।
वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी सुनील अग्रवाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा गैर राजनैतिक संगठन है। इसका वार्षिक कैलेंडर जिसमें आगामी पूरे वर्ष की कार्ययोजना के साथ पूरे प्रदेश के महत्वपूर्ण संपर्क सूत्र, पदाधिकारियों की जानकारी के साथ- साथ और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रकाशित होती है।
निवास एवं नारायणगंज तहसील सम्मेलन में संभागीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संभागीय महामंत्री रंजीत कछवाहा, मंडला जिला प्रभारी सुनील अग्रवाल, मंडला तहसील अध्यक्ष अखिलेश सोनी उपस्थित रहे। सबकी एकमत सहमति से निवास तहसील अध्यक्ष सुनील अग्रवाल को फिर से अध्यक्ष के दायित्व पर मनोनीत किया गया। तहसील प्रभारी प्रदीप जैन, तहसील युवा प्रभारी श्रेयस जयसवाल को मनोनीत किया गया।
इसी तरह नारायणगंज तहसील अध्यक्ष के पद पर सबने विनोद अग्रवाल को एवं तहसील प्रभारी पद पर राकेश अग्रवाल एवं नगर अध्यक्ष अभिनेष साहू के साथ-साथ नारायणगंज तहसील युवा प्रमुख के पद पर सुधीर अग्रवाल को सबकी सहमति और पदाधिकारियों के नेतृत्व में मनोनीत किया गया। सबको कैलेंडर वितरित किए गए।