वूशु खिलाड़ी आशुतोष पंजाब नेशनल में दिखाएंगे अपना हुनर

  • वूशु खिलाड़ी आशुतोष पंजाब नेशनल में दिखाएंगे अपना हुनर
  • 24 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा तरण तारण पंजाब में आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. 24 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा का आयोजन पंजाब के तरण तारण में आयोजित किया गया है। जिसके लिए मध्यप्रदेश टीम में शामिल मंडला जिले के वूशु खिलाड़ी पहुंच चुके है। वूशु कोच

पूर्णिमा रजक ने बताया कि 01 से 06 तक तरण तारण पंजाब में सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश वूशु दल के खिलाड़ी भाग ले रहे है। मध्यप्रदेश वूशु दल में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल है। जिसमें मंडला जिले के आशुतोष जयसवाल कोच पूर्णिमा रजक के साथ शामिल होने पहुंचे है।

पूर्णिमा रजक ने बताया कि आशुतोष ने इससे पहले 23वी सब जूनियर नेशनल वूशु प्रतियोगिता जो जम्मू में आयोजित की गई थी इस नेशनल में भी आशुतोष ने भाग लिया था। इसके साथ ही 24वी सब-जूनियर राज्य स्तरीय वूशु स्पर्धा जो सिवनी में आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में आशुतोष जायसवाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। पंजाब में आयोजित हो रही 24 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा में संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 1500 खिलाड़ी और 60 ऑफिशियल भाग लिया है और इस स्पर्धा के चयनित खिलाड़ी आगामी अंतरराष्ट्रीय वूशु स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे। सभी खेल प्रेमियों ने आशुतोष के चयन होने पर शुभकामनाएं दी है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles