पाकिस्तान के नंबर से महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज को जान से मारने की मिली धमकी

Advertisements
  • पाकिस्तान के नंबर से महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज को जान से मारने की मिली धमकी
  • महामंडलेश्वर स्वामी ने श्रीराम कथा के दौरान मंच से बोला था बफ्क बोर्ड के विषय में

मंडला महावीर न्यूज 29. निवास नगर के शतचंडी मैदान में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा था, कथा के अंतिम दिन महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज को पाकिस्तान से धमकी भरा कॉल आया। महराज जी ने जैसे ही फोन काल रिसीव किया तो धमकी देते हुए कता कथित व्यक्ति ने महराज जी से कहा की आप बहुत वफ्क बोर्ड के बारे में बोल रहे है, इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

जानकारी अनुसार महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज (पंचदसनाम जूना अखाड़ा) को पाकिस्तान के मोबाईल फोन से जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसकी शिकायत स्वयं महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज ने मंडला जिले के थाना निवास पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की है। शिकायत में बताया गया कि गुरूवार सुबह 11 बजकर 52 मिनट में मोबाइल 923068660641एवं 923035908015 से फोन आया था, जिसमें कहा गया कि वफ्क बोर्ड के विषय में बोलना बंद करो नहीं तो जान से मार देंगे और टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।

की जा रही शिकायत की जांच 

महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि अगर हम भारत में कुछ बोलते हैं तो उसका दर्द पाकिस्तान में होता हैं, इसका मतलब साफ हैं कि हिंदू को इस तरह के व्यक्तियों के खिलाफ एक होने की जरूरत हैं। बताया गया कि पिछले दिनों मंडला सांसद की उपस्थिति में श्रीराम कथा का वाचन कर रहे महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज ने वफ्क के विषय ने मंच से बोला था, जिसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा था, जिसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान से धमकी मिली। वही निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने कहा की शिकायत आई हैं जांच की जा रही हैं।

रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे


Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles