- 15 बालकों का संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन
- चार अतिरिक्त खिलाड़ी भी रहेंगे शामिल
- जिला स्तरीय अंडर 17 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडला के तत्वाधान में जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में आयोजित की गई। जिसमें निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल, ब्रेन चाइल्ड स्कूल, मोंटफोर्ट स्कूल, महर्षि स्कूल, भारत ज्योति नैनपुर, ज्ञान ज्योति स्कूल नैनपुर, अपोलो कॉन्वेंट बम्हनी बंजर के 17 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलएस मसराम, कंधीलाल मरकाम, शैलेश दुबे एवं निर्मला सीनियर सेकेण्डरी स्कूल उप प्राचार्य सिस्टर क्लारा रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर किया गया। प्रतियोगिता में 17 आयु वर्ग से 15 बालकों एवं 4 अतिरिक्त खिलाडिय़ों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। चयनित खिलाड़ी आगामी 8 व 9 नवंबर को नरसिंहपुर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंडला जिले का प्रतिनितित्व करेगें।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्था प्रमुख उप प्राचार्य सिस्टर क्लारा, शैलेश दुबे, समस्त विद्यालय के पीटीआई सोनम कछवाहा, सत्यम बर्मन, बलवंत राजपूत, अभिषेक श्रीवास, प्रथम चौक्से, अभिषेक यादव, शुभम श्रीवास, प्रदीप कुमार यादव, कमलेश रजक, सोनल कछवाहा शाला प्रबंधन शालाओं से आये खेल प्रशिक्षकों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।