- श्री सत्य साईं बाबा की अलौकिक महिमा का दे रहे संदेश
- जन्म शताब्दी महोत्सव पर दिव्य रथ गांव-गांव कर रहा भ्रमण
मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र के सभी जिलों के कस्बो, ग्रामों की यात्रा श्री सत्य सांई बाबा के जन्म शताब्दी महोत्सव पर दिव्य रथ भ्रमण कर हिन्दुत्व को धार्मिक जारूकता संदेश दे रहा है। बताया गया कि श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी महोत्सव पर साईं बाबा की चरण पादुका लेकर निकला दिव्य रथ लोगों के बीच पहुंचकर साईं बाबा की अलौकिक महिमा का संदेश दे रहा है।
बताया गया कि विगत दिवस इस दिव्य रथ का मंडला जिले में प्रवेश हुआ था, जिसका भक्तों ने जोरदार स्वागत किया। ग्राम अंजनिया पहुंचे दिव्य पादुका रथ यात्रा का यहां भव्य स्वागत किया गया था। जिसके बाद यहां प्रस्थान के बाद दिव्य रथ ग्राम जिगराघाट पहुंचा। जहां ग्राम भ्रमण करते हुए आगे ग्राम नारा, हिरदेनगर होते हुए ग्राम केवलारी में दिव्य रथ को भ्रमण कराते हुए लोगों को श्री सत्य साईं बाबा की महिमा का वर्णन किया। इसके बाद दिवरू रथ बम्हनी के लिए प्रस्थान किया।