- उप्र के लोक सेवा आयोग में प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए डॉ. शिवेंद्र
- मंडला जिले के अंजनिया से है शिवेंद्र पटेल
- वर्तमान में प्रोफेसर के पद पर अनुश्री कॉलेज जबलपुर में दे रहे थे सेवा
मंडला महावीर न्यूज 29. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजो में प्रोफेसर होम्योपैथी फार्मेसी के दो पदों के लिए साक्षात्कार का परिणाम बीते दिवस घोषित किया है। साक्षात्कार में 10 अभ्यर्थी को बुलाया गया था। साक्षात्कार में आठ ही उपस्थित हुए। इस साक्षात्कार में मंडला जिले के अंजनिया से शिवेंद्र कुमार पटेल का प्रथम स्थान सूची पर शामिल है। डॉ शिवेंद्र पटेल मंडला के ग्राम अंजनिया निवासी कुर्मी समाज के सक्रिय सदस्य और भूतपूर्व क्रीड़ा अधिकारी केके पटेल के सुपुत्र हैं।
शिवेंद्र का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन होने पर कुर्मी समाज अपने आप को गौऱवान्वित महसूस कर रहा है। कुर्मी समाज विकास संगठन मंडला के एडवोकेट सीबी पटेल, राजकुमार सिंगौर, अखिलेश चंद्रोल, केबी पटेल, राम भजन पटेल, प्रियदर्शन संजय और कविंद्र पटेल के अलावा क्षेत्रीय ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।