- अपने शहरी सहकारी बैंक से जुड़कर बैंक की प्रगति में दे सहयोग-लक्ष्मीनारायण पटैल
- माहिष्मती नागरिक सहकारी बैंक की 40 वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. माहिष्मती नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड मंडला की 40 वीं वार्षिक साधारण सभा बैंक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटैल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक एआर पटेल द्वारा अंशधारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन कर किया गया। इसके साथ ही बैंक के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन 2023-24 का वाचन किया गया। इसके बाद बैंक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल ने अपने उद्बोधन में बैंक की प्रगति में सहायक पूर्व संचालक मंडल के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं बैंक के सभी अंशधारियों, अमानतदारों को भी अपनी बहूमूल्य निधियों को बैंक में निवेश कर बैंक प्रगति में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
वार्षिक साधारण सभा में ऋणी सदस्य जो नियमित रूप से अपने ऋण की अदायगी कर रहे हैं उनका भी धन्यवाद किया एवं जो अंशधारी सक्रिय नहीं हैं उन्हें बैंक में सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया। शहर के सभी आमजनों से अपील की गई कि अपने शहर का अपना शहरी सहकारी बैंक से जुड़कर बैंक प्रगति में अपनी सहभागिता प्रदान करें और बैंक को पूर्ण रूप से डिजीटल करने एवं प्रतिस्पर्धा के इस युग में अन्य सभी बैंकों से कदम से कदम मिलाकर चलते हुये सभी सदस्यों को बेहतर बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए आश्वासन दिया।
इसके साथ उपस्थित सदस्यों को बैंक की प्रगति से संबंधित सुझाव एवं मार्गदर्शन देने के लिए कहां, जिसमें कुछ सदस्यों द्वारा सुझाव दिये गये। जिन्हें अध्यक्ष श्री पटेल के द्वारा विचार कर अमल में लाने के लिए कहा एवं एक बैंक सदस्य द्वारा अन्य बैंकों से इस बैंक में बेहतर सुविधा प्रदान करने की सराहना की। उपस्थित सदस्यों द्वारा ऐजेंडे के सभी विषयों को करतल ध्वनि से पारित किया गया। अंत में बैंक के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अंशधारियों को अपना बहूमूल्य समय प्रदान करने एवं बैंक की प्रगति में सहयोग करने के लिए आभार प्रदर्शित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा एवं विनीत कुमार चौरसिया, संचालक मण्डल के सदस्य सुश्री शशि पटेल, कन्हैया मूलचंदानी, धीरज अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, राजीव चौरसिया, कीर्ति दुबे, विमला झरिया, दिलीप चौरसिया, जैकी मूलचंदानी एवं बैंक प्रधान कार्यालय मंडला, शाखा बम्हनी बंजर, शाखा बिछिया का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।