एफपीसी से जुड़कर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर

नारायणगंज में आयोजित हुआ वार्षिक आमसभा का आयोजन, 700 दीदियों ने की सहभागिता

  • एफपीसी से जुड़कर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर
  • कृषि के सीख रही नई तकनीक और पद्धति

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज क्षेत्र में एफपीसी कंपनी से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। यहां महिलाएं कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक और पद्धती के गुर सीखकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है। महिलाओं की इस उन्नति से एफपीसी भी ऐसी महिलाओं को सम्मानित भी कर रही है। महिलाओं के सम्मान में विगत दिवस एक वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।


सहूलत महिला फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड नारायणगंज मंडला द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन सहयोगी संस्था प्रदान के सहयोग से आयोजित किया। वार्षिक आमसभा के आयोजन में नारायणगंज के आसपास ग्राम से लगभग 700 दीदियों ने भाग लिया। इस वार्षिक आमसभा की शुरुआत सरस्वती वंदना से दीदियों द्वारा की गई। आमसभा में रमेश भारती वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट नारायणगंज द्वारा उत्पादक समूह और फार्मर प्रोडूसर कंपनी से जुडऩे पर होने वाले लाभ बताए गए।

आमसभा में मौजूद दीदियो को लाभ के बारे में बताते हुए कहां कि इससे किसानों की समय की बचत, समय से बीज उपलब्ध होना, सही दाम मिलना, बाजारीकरण, नए तकनीक और पद्धति से खेती पर विशेष चर्चा कर दीदियों को जानकारी दी गई। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर दीदियों के द्वारा पिछले साल हुए एफपीसी के बिजनेस लाभ पर चर्चा की गई। इसके साथ ही आगामी वर्ष के लिए रखे गये लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की गई। आमसभा कार्यक्रम के दौरान दीदियों के बीच गेम्स का भी आयोजन किया गया। बताया गया कि जिन दीदियों ने पिछले साल एफपीसी से जुड़कर अच्छा बिजनेस किया था, उन महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में दीदियों ने गीत की प्रस्तुति दी। वहीं प्रदान कर्मियों द्वारा फार्मर प्रोडूसर कंपनी से जुड़कर लाभ लेने पर चर्चा कर आमसभा का समापन किया गया।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles