34 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता में मंडला के तीन बालिकाओं का चयन
मंडला महावीर न्यूज 29. भारतीय खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में इस वर्ष 34वींं राष्ट्रीय सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सिमडिगा, झारखंड में किया जा रहा है। राष्ट्रीय टीम के चयन हेतु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का 23 से 25 सितंबर तक हरदा में आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश एसोसिएशन की लगभग 24 टीमों ने भाग लिया। जिसमें मंडला ने पुल मैचेस में रायसेन भोपाल हरदा सीहोर को हराकर पूल विजेता हुई, फिर सेमीफाइनल मंडला विरुद्ध नरसिंहपुर का हुआ जिसमें नरसिंहपुर एक पॉइंट से विजयी हुई। जिसमें मंडला को संयुक्त तृतीय स्थान मिला।
प्रतियोगिता में नीति कुसरे, प्रांजल कुशराम, भारती पंद्रे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिससे तीनों खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। इस चयन पर जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी रविंद्र ठाकुर प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय एवं सान्याल स्कूल, अभिभावक, प्रशिक्षक सोना दुबे, जसवंत अहिरवार, शशांक मिश्रा, करुणा मर्सकोले, रामवती परते, त्रिलोक डोंगरे, पंकज उसराठे, वैभव मोगरे, उमेश नंदा समेत सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।