- बफर जोन में पर्यटक कर रहे सफारी
- रैनी सीजन में कान्हा की प्रकृति सौंदर्यता का उठाया लुफ्त
- 01 अक्टूबर से पर्यटन के लिए शुरू हो कान्हा नेशनल पार्क
मंडला महावीर न्यूज 29. ख्यातिलब्ध कान्हा नेशनल पार्क 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटन के लिए बंद रहता है। अब 01 अक्टूबर से कान्हा पार्क में पर्यटकों को पर्यटन की अनुमति मिलेगी। इन तीन माह तक पर्यटको को बफर जोन के अलावा अन्य जोन में वनराज के दीदार नही होते है। अब पर्यटकों को वनराज के दीदार के लिए बाकी जोनो में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रैनी सीजन में कान्हा पार्क के बफर जोन के खटिया, खापा बकौर और सिझौरा जोन में पर्यटकों ने तीन माह भ्रमण कर सफारी का लुफ्त उठाया है। बाकी जोन रैनी सीजन में बंद रहे। बफर जोन के तीनों जोन में पयर्टन शुरू है। बफर जोन में सफारी के लिए आने वाले पर्यटक फिलहाल कान्हा की प्रकृति सौदर्यता, वन प्राणियों समेत बाघ के दीदार का लुफ्त उठा रहे है। वहीं पर्यटकों को बफर जोन बाघ, बाघिन समेत शावकों की अठखेलियों का नजारा देखने मिल रहा है।
जानकारी अनुसार कान्हा में देशी, विदेशी पर्यटकों से पार्क गुलजार रहा। रैनी सीजन के तीन माह कान्हा पार्क पर्यटन के लिए बंद रहता है। रैनी सीजन में जंगल में प्रवेश करना खतरा भरा होता है। यह सीजन वन्यप्राणियों के प्रजनन काल का समय होता है। जिसके कारण बारिश में पर्यटन प्रतिबंधित रहता है। सिर्फ रैनी सीजन में बफर जोन में ही पर्यटक भ्रमण कर सकते है। जिसके लिए रैनी सीजन में कान्हा आने वाले पर्यटक बफर के प्राकृति सौंदर्य के साथ वन्यप्राणियों के भी दीदार करते है।
बफर जोन में वन्यप्राणियों के दीदार
रैनी सीजन के तीन माह पर्यटक बफर जोन घूमने आए। यहां आए पर्यटकों को भी वन्य प्राणियों के दीदार हो रहे है। वन्यप्राणियों को देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। क्योंकि बफर जोन में आने वाले देशी, विदेशी पर्यटकों को सफारी के दौरान बाघ, बाघिन को देखने का मौका मिल रहा है। यहां उनकी अठखेलियां देख पर्यटक रोमांचित भी हो रहे है। इस रैनी सीजन में कान्हा के बफर जोन में भी पर्यटकों की आमद हो रही है। यहां देशी, विदेशी पर्यटक बफर जोन में पहुंच रहे है।
एक दिन और इंतजार
रैनी सीजन में कान्हा पार्क 01 जुलाई से 30 सितंबर तक तीन माह के लिए बंद रहता है। पर्यटकों का इंतजार अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। रैनी सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव में है। पार्क खुलने के लिए शेष एक दिन शेष बचा है। अब 01 अक्टूबर से कान्हा पार्क के सभी जोनों पर पर्यटक भ्रमण कर सकेंगे।